केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मणिपुर यौन उत्पीड़न की जांच सीबीआई को सौंप दी गई हैं l उन्होने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर असम में कराए जाने की अपील करेगी l मणिपुर मामले में अभी तक सात अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा चुका है l

बता दें कि गुरुवार को अमित शाह ने अपने कार्यालय में संपादकों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को रिकॉर्ड किया था, उस व्यक्ति को अब गिरफ़्तार कर लिया गया है l जिस फ़ोन से वीडियो बनी थी उस पहन को भी ज़ब्त कर लिया गया है l अमित शाह का बयान ऐसे समय आया है जब मानसून सत्र के दौरान मणिपुर में अभूतपूर्व संकट को लेकर मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है l वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सदन में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान देने की मांग पर अड़ा हुआ है l इस जघन्य घटना का एक वीडियो पिछले हफ़्ते वायरल हुआ था l जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया l अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि मणिपुर हिंसा में जो लोग दोषी हैं उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा और मामले की जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी l

प्रधानमंत्री दिन में तीन बार ले रहे हैं अपडेट :-

मीडिया रिपोर्ट में अनुसार, अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा, जिसमें कई लोगों की जान चली गई, इसने पूर्वोत्तर में शांति और विकास लाने की मोदी सरकार की कोशिशों को झटका दिया है l उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत पीड़ादायी है l हालांकि उन्होंने हालात के जल्द सुधरने और आने वाले दिनों में इसमें और सुधार आने की उम्मीद जताई l अमित शाह ने कहा कि सभी पक्षों के बीच बातचीत में अच्छी प्रगति हुई है और इससे उम्मीद बढ़ी है कि हम दोनों समुदायों (कुकी और मैतेई) को बातचीत की मेज पर ला सकते हैं l

अमित शाह ने कहा कि कुकी और मैतेई समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच छह दौर की बातचीत हुई है, रिटायर्ड जज, नौकरशाह और अन्य मध्यस्थ शामिल थे l उनके मुताबिक, “विस्तृत बातचीत का ये पहला कदम होगा. प्रधानमंत्री लगातार अपडेट ले रहे हैं, कभी कभी दिन में तीन तीन बार, भले ही वो कहीं भी हों l” अमित शाह ने कहा, “इस इलाके को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने किसी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में कहीं अधिक काम किया है l” अमित शाह ने कहा कि 18 जुलाई के बाद कोई मौत नहीं हुई है l स्कूलों में उपस्थिति 82% तक पहुंच गई है जबकि 72% सरकारी कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं l विपक्ष के इस आरोप को शाह ने निराधार बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर निश्चिंत दिखाई देते हैं l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version