प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त 51,000 अभ्यर्थिओ को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए अभियर्थिओ को सम्बोधित भी करेंगे। नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए देशभर में 46 जगह रोजगार मेले लगाए जाएंगे l

इन विभागों में होगी भर्ती

बता दें कि रोजगार मेले की पहल केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की भर्तियों से हो रही है। देशभर से चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, ऊच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालयों और विभागों में कार्य करेंगे।
पीएमओ का कहना है कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्रार्थमिकता देने की प्रधानमंत्री की संकल्पबद्धता को पूरा करने की ओर एक कदम है। उम्मीद है रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

गुजरात में 5000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को गुजरात के छोटा उदयपुर के 22 जिलों में वाई-फाई सहित 5,206 करोड़ की विकास परियोजना का उद्धघाटन करेंगे। गुजरात सरकार ने सोमवार को अपने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी 27 सितम्बर को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस व अन्य कार्यो का उद्घाटन करेंगे।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version