दिल्ली के इंद्रलोक इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं l इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी दिल्ली में सड़को पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा हैं l सड़क पर नमाज अदा कर रहे लोगों को एक पुलिसकर्मी लात मार कर वहां से उठाते हुए दिख रहा हैं l यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l मामले में गंभीरता बढ़ने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के आदेश दिए गए। जिसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया और पुलिस थाने का घेराव किया।

क्या हैं पूरा मामला?

वायरल वीडियो के मुताबिक, मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे पर कुछ लोग नमाज़ पढ़ रहे हैं l वहीं एक पुलिसकर्मी सड़क पर नमाज अदा कर रहे लोगों में एक शख्स को पीछे से लात मारता है। कुछ अपशब्द भी कहता है। इसके बाद वह दूसरे व्यक्ति को भी लात मारता है। फिर नमाज कर रहे लोगों को वहां से जाने के लिए कहता है। पुलिसकर्मी की इस बदसलूकी के बाद कई लोग वहां एकत्रित हो जाते हैं और उससे बहस करते हैं। तो वहीं कुछ लोग पुलिस वाले का वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है- ‘ये पुलिस वाला सजदा कर रहे लोगों को लात मार रहा है।’

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं l बता दें कि कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है l प्रतापगढ़ी ने लिखा, ”नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए l”

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version