MP: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं l पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह भोपाल में पांच नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है l पीएम मोदी इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे l बता दें कि पीएम मोदी ने भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की l रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को पीएम ने वर्चुअली फ्लैग ऑफ किया l तीन राज्यों गोवा, बिहार और झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली l एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मध्य प्रदेश को मिल गयी है l

बता दें कि रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके को राजधानी भोपाल से कनेक्ट करेगी l यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस से गुजरेगी l बता दे इसमें भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा शामिल है l इसी तरह खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के मालवा और बु्ंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी l इसी तरह खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के मालवा और बुंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी l इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो और पन्ना जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा l यह इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों से ढाई घंटे जल्दी पहुंचाएगी l

बता दें कि इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी और इससे गोवा और महाराष्ट्र दोनों के ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version