RR Cable Limited's IPO opens

13 सितंबर से RR केबल लिमिटेड का IPO रिटेल निवेशकों हुआ ओपन, इसमें मिनिमम 14,490 रुपए करने होंगे निवेश

आज यानी 13 सितंबर से RR केबल लिमिटेड का IPO रिटेल निवेशकों शुरू हो गया है। IPO के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हुई है l इस IPO के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं l RR केबल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹983-₹1035 तय किया है। बता दें कि रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 15 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।

RR केबल IPO से जुड़ी खास जानकारी

IPO ओपनिंग 13 सितंबर, IPO क्लोजिंग 15 सितंबर, शेयर्स अलॉटमेंट 21 सितंबर, रिफंड 22 सितंबर, डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट 25 सितंबर, शेयर्स की मार्किट में लिस्टिंग 26 सितंबर

आपको बता दें कि RR केबल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹983-₹1035 तय किया है। इसके साथ ही रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जैसा कि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1035 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,490 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं दूसरी तरफ इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 182 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,88,370 खर्च करने होंगे। RR केबल वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जून तिमाही में वायर और केबल सेंगमेंट में कंपनी की 71% हिस्सेदारी थी। इसके साथ ही कंपनी फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है, जिसमें पंखे, लाइट, स्विच सहित अन्य इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट शामिल हैं।

IPO के जरिए कंपनी जुटाना चाहती 1,964.01 करोड़ रुपए

आपको बता दें कि इस IPO के जरिए RR केबल लिमिटेड ₹1,964.01 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी ₹180.00 करोड़ के 1,739,130 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। फिर इसके साथ ही ₹1,784.01 करोड़ के 17,236,808 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 13 सितंबर से 15 सितंबर तक बोली लगा सकते है। 26 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *