पंजाब के दमदार और गैंगस्टर गानों के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धू मूसेवाला को पूरी दुनिया जानती है l उनकी मृत्यु के बाद उनका एक और गाना रिलीज़ किया गया l इसी के साथ आपको बता दे कि उनका नया गाना “मेरा नाम” यूट्यूब पर आते ही छा गया है l इस गाने को लोगो का बेहद प्यार मिल रहा है l ये गाना सिंगर के ऑफिशीयल चैनल पर रिलीज़ हुआ है l

इस गाने में नाइजीरियन रेपर बरना बॉय ने रैंप की l इससे पहले दो और गाने ‘ एस वाई एल’ और ‘वार’ रिलीज हुए थे l उन गानों को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया था l ‘ एस वाई एल’ को भारत सरकार ने यूट्यूब पर बैन कर दिया था l जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनके तमाम गाने हिट हुए हैं जिनकी वजह से लोगो द्वारा सिद्धू मूसेवाला को ज्यादा पसंद किया जाने लगा l

परन्तु पिछले ही साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी l सिद्धू मूसेवाला पर पंजाब के मानसा के जवाहरपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने उनकी थार पर फायरिंग की l जिसके बाद उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी l

आपको बता दे कि उनकी मृत्यु के बाद भी उनके तीन गाने रिलीज़ हो चुके है और एक गाना तो हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसको लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया l सिद्धू मूसेवाला का गाना अब तक लाखों लोग सुन चुके है l इस गाने को सिंगर के ऑफिशीयल यूट्यूब चैनल पर सुबह 10 बजे 07 अप्रैल को रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाने को 2.1 मिलियन यानी करीब 21 लाख लोग सुन चुके हैं। साथ ही 7 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। बता दें कि गाने के कमेंट सेक्शन में करीब 1.5 लाख से लोग कमेंट कर चुके हैं।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version