हर कहानी की शुरुआत पहले कदम से होती है। और इस उपलब्धि के पीछे होती है एक सोच। एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ एक कुशल गृहिणी और एक जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता समिधा मक्कर ने शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन को अपना लक्ष्य बनाया। ‘विशिष्ट शिक्षा’ (Specific Coaching) जिसका तात्पर्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा है, इस क्षेत्र में अत्यधिक समर्पण और जज़्बे की ज़रूरत होती है।

15 वर्ष की उम्र में मेधावी छात्र चेतन्या ने अपने स्कूल और अतिरिक्त पाठ्यक्रम के साथ-साथ इस अपेक्षाकृत अज्ञात क्षेत्र में दूरदर्शिता दिखाई और पूरी मेहनत और लगन के साथ इस महान उद्देश्य में नयी जान फूंक दी। प्रभावी सबके सामने है! 3 वर्ष में हमारे समाज के इस उपेक्षित पहलू को बहुत गहराई से समझा। उन उद्देश्यों को वास्तविकता में परिवर्तित किया जिसे लोग असम्भव समझते थे। हम आभारी हैं श्रीमती हरसिमर जी एवं उनकी टीम ‘Little India Foundation’ के जिनके प्रोत्साहन ने हमें प्रेरित किया। उन्होंने ने Ruhin के अथक प्रयासों को सराहा और इस नेक इरादे को सम्मानित किया। राजधानी गौरव अवार्डस में हमें अवसर मिला इसी तरह की कयी हस्तियों से मिलने

@ruhineducation

और उनसे सीखने का जिन्होंने परिस्थितियों के विपरीत बिना हार माने विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनायी। हमारा यह संकल्प है की हम समाज के हर वर्ग को हमारे अनुभवी ‘Specific Educators’ से जोड़ सके और आम लोगों तक इसका फ़ायदा पहुँचा सकें

#samidhamakkar #narishaktiawards #littleindiafoundation #harsimar_official #rajdhanigauravawards

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version