Delhi Service Bill को लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में बौखलाए हुए थे l संजय सिंह ने राघव चड्ढा का नाम विशेषाधिकार समिति में भेजो” वाले मुद्दे पर कहा कि क्या आपको पता नहीं सेलेक्ट कमेटी में नाम प्रस्तावित करने के लिए किसी के सिग्नेचर की जरूरत नही? उन्होंने कहा- झूठ और अफवाह मत फैलाइए, गृह मंत्री जी l

आपको बता दें कि ट्विटर पर सांसद संजय सिंह का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने अमित शाह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “कल भारत की संसद में एक गैर संवैधानिक बिल पास किया गया और आपने देखा कि किस तरह से गृहमंत्री बार बार बौखला कर कह रहे थे कि राघव चड्ढा का नाम विशेषाधिकार समिति में भेजो” किस बात के लिए विशेषाधिकार समिति में भेजो? क्या आपको इतनी सामान्य जानकारी नहीं है? क्या आपको सदन की कार्यवाही के बारे में इतना भी पता नहीं है? कोई भी सदस्य सेलेक्ट कमेटी के लिए किसी का भी नाम प्रस्तारित कर सकता है l सेलेक्ट कमेटी में नाम प्रस्तारित करने के लिए किसी के साइन की जरुरत नहीं होती, किसी के सिग्नेचर की ज़रूरत नही होती l झूठ और अफ़वाह मत फैलाइये l आपकी पार्टी का काम है झूठ फैलाना l लेकिन हर बात में झूठ फैलाते है आप लोग l सभी दलों के लोगो की सेलेक्ट कमेटी बनती है l राघव चड्ढा ने कुछ लोगो का नाम प्रस्तारित किया l अगर उन लोगो को अपना नाम मंजूर नहीं है तो उनकी मर्जी है, और आप privilege दिखा रहे है वित्त मंत्री जी l आपको इतना पता नहीं है कि जो व्यक्ति सदन का सदस्य नहीं होता उसका नाम नहीं लेना चाहिए सदन में l आप बार बार केजरीवाल के खिलाफ आग उगल रहे थे सदन के अंदर l तो इसलिए कम से कम आप लोग privilege मत सिखाइए और अगर आपकी मर्जी है की पुरे विपक्ष को ख़त्म करना है सिर्फ आप और मोदी जी देश को चलाना चाहते है तो खत्म कर दीजिए विपक्ष l किसी को privilege कमेटी में भेज कर, किसी को निलंबित कर के, किसी की सदस्यता को रद्द करके l ख़त्म कर दीजिए विपक्ष की आवाज को और आप और मोदी जी और कुछ राज्यपाल मिल कर देश को चलाइए l”

आपको बता दें कि 7 अगस्त को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर आरोप लगा कि उन्होंने गलत तरीके से पांच सांसदों के नाम का प्रस्ताव दिल्ली ट्रांसफर-पोस्टिंग बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का रखा था, लेकिन जब चेयर की तरफ से हरिवंश ने सांसदों के नाम पढ़े तो सांसदों ने अपना नाम सलेक्ट कमेटी में देने इनकार कर दिया l यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि सलेक्ट कमेटी के लिए आप सांसद राघव चड्ढा ने सुधांशु त्रिवेदी, नरहरि अमीन, थम्बी दुरई, सस्मित पात्रा और नागालैंड की सांसद पी कोन्याक के नाम का प्रस्ताव रखा था l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version