नई दिल्ली– दिल्ली के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज के अंदर डिपार्टमेंट ऑफ हिस्ट्री के द्वारा डॉक्टर मनीषा शर्मा जी के नेतृत्व में तथाअस्तु एनुअल फेस्टिवल 2023 का बड़ी विशाल स्तर पर आयोजन किया गया। इस कार्येक्रम में सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और हिस्ट्री और इतिहास का महत्व लोंगो को समजाया। कार्येक्रम को डॉक्टर मनीषा शर्मा जी ने बहुत अच्छे तरीके से आयोजित किया जिसका लक्ष्य विद्यार्थियों को हमारी हिस्ट्री के बारे में बताना और जानकारी देना था जिसको काफी लोग नही जानते उनको यह समजाना जरूरी था कि कितना ज्यादा महत्वपूर्ण इतिहास हमारे जीवन मे रहा है

Dr. Manisha Sharma,Division of Historic previous contained within the Janaki Devi Memorial College

और हमारा इतिहास हम्हे जरूर पता होना चाहिए, तभी सभी स्कूल में हिस्ट्री एक सब्जेक्ट अहम कर दिया है। कार्येक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर श्री उमेश अशोक कदम जी , मेंबर सेक्रेटरी इंडियन कॉउन्सिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च भारत सरकार रहे जिन्होंने लोगों को अपने भाषण से ऐसा संदेश दिया कि लोगों को इतिहास के बारे में जानकर अच्छा लगा और ये भी बताया कि अपने जीवन मे अपना हर लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत लग्न से बहुत जरूरी है। कार्येक्रम में कथक नाच, स्मिता मेमोरियल कल्चरल प्रोग्राम, इंटरनेशनल सेमिनार, डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग इत्यादि बहुत कुछ हुआ जो विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। जिसने लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। अंत मे डॉक्टर मनीषा शर्मा ने सभी को वोट ऑफ थैंक्स कहते हुए कार्येक्रम की सराहना करि और बताया कि ये फेस्टिवल 2023 में होना जरूरी था बहुत और कार्येक्रम बहुत अच्छा गया, सभी ने बहुत मेहनत करि। कार्येक्रम डॉक्टर मनीषा शर्मा जी के द्वारा बहुत बढ़िया तरीके से आयोजित किया गया था जिसकी सबने सरहाना करि। कार्येक्रम में इतिहास विभाग की पूर्व प्रोफेसर स्मिता मिश्रा को श्रण्डजली अर्पित करके उनके योगदान को याद किया।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version