गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है l माता-पिता के बाद एक गुरु का रिश्ता ही सबसे बड़ा होता है, जो हमे भविष्य में कामयाब होने के लिए हमारा सही मार्गदर्शन करता है l उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है l बता दें कि गोरखपुर में एक शादीशुदा ट्यूशन टीचर ने छात्रा का फॉर्म भरने के नाम पर पहले आधार कार्ड ले लिया था l बाद में उस टीचर ने आधार कार्ड की मदद से फर्जी निकाहनामा बनवा लिया l इसके बाद छात्रा के घर जाकर उसके परिवार से कहने लगा कि अब वह उसकी बेगम है, जिसके बाद वह उस छात्रा को जबरन अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा l

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के बड़गो निवासी एक शख्स ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी का निकाह 14 जून 2023 को होना था l पिता ने बताया कि उनके ही मोहल्ले का एक लड़का सद्दाम उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था l सद्दाम पहले से शादीशुदा है, और पहले भी वह दो शादिया कर चुका है जिसमे से एक बीवी तो उसके साथ ही रहती है l पिता का कहना है कि सद्दाम हुसैन ने ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर बेटी का आधार कार्ड ले लिया था l जिसके बाद उसने एक निकाहनामा तैयार करा लिया जो कि फर्जी है l जैसे ही उसको पता चला कि लड़की की शादी किसी और से होने जा रही है तो सद्दाम उनके घर निकाहनामा लेकर पहुंच गया l फिर परिवार से कहने लगा कि वह अपनी बेटी को उसके साथ भेज दें, क्योंकि अब वह उसकी बीवी है l लड़की के घर वालो ने उस समय तो सद्दाम को घर से निकाल दिया l परन्तु यह बात आस-पास पूरे मोहल्ले में फैल गयी l जैसे ही इस बात का पता लड़के वालो को चला उन्होंने तुरंत रिश्ता तोड़ दिया l

पिता ने जानकारी दी कि 14 जून को उनकी बेटी का निकाह होना था l कार्ड भी बांट दिए गए हैं और शादी की पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं l परन्तु अब लड़की के ससुराल वालो ने यह रिश्ता तोड़ दिया है l जिससे समाज में उनकी काफी बदनामी हो रही है l

सद्दाम की पत्नी ने लड़की के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया :-

बता दें कि सद्दाम हुसैन की बीवी नाजिया निजाम ने लड़की के पिता, भाई और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है l सद्दाम की बीवी का आरोप है कि निकाह की बात को लेकर लड़की के पिता और भाई सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे पति को लाठी-डंडों से मारा l जब मैं बीच बचाव करने गई तो मुझे भी पीटा गया और जान से मार डालने की धमकी दी l वहीं दूसरी तरफ SHO शशि भूषण राय ने जानकारी दी है कि दोनों परिवारों की तरफ से दो मामले दर्ज किए गए हैं l फिलहाल अभी इस मामले की जांच जारी है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version