बिहार चुनाव खत्म होने के बाद अब नई सरकार के गठन की बारी है। नीतीश कुमार ने आज यानी की 20 नवंबर 2025 को पटना के गाँधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, सीएम नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह

बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने गुरुवार यानी की आज 20 नवंबर 2025 को 10वीं बार शपथ ली है। इससे पहले, पहली बार 3 मार्च 2000 को नितीश कुमार ने पहली बार शपथ ग्रहण की थीं। उनके साथ लगभग 25 अन्य मंत्रियों ने भी शपथग्रहण किया। मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। पटना के गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण सामारोह का अयोजन किया गया था। हालांकि, सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही थी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेखा गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व कई केंद्रीय मंत्रियों सहित एनडीए के कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। बता दें कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को पिछली बार की तरह इस बार भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नेताओं को पद की शपथ दिलाई है।

नितीश कुमार का अबतक का राजनीतिक सफ़र

  • 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000
  • 24 नवम्बर 2005 से 26 नवम्बर 2010
  • 26 नवम्बर 2010 से 20 मई 2014
  • 22 फ़रवरी 2015 से 20 नवम्बर 2015
  • 20 नवम्बर 2015 से 16 नवम्बर 2020
  • 16 नवम्बर 2020 से 17 नवम्बर 2025
  • 20 नवम्बर 2025 से पदधार

नितीश कुमार के मंत्रिमंडल में कौन-कौन ??

आपको जानकारी के लिए बताते चले की नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों में दलित वर्ग से सबसे ज्यादा पांच मंत्री बनाए गए हैं साथ ही मंगल पाण्डेय, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मदन सहनी भी शामिल हैं। जीतनराम मांझी की पार्टी से उनके बेटे संतोष कुमार सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से उनके बेटे दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली है। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उप-मुख्यमंत्री बने हैं। नीतीश कुमार के शपथग्रहण में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे।नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार की नई सरकार के शपथग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा मोमेंट पटना के गांधी मैदान में भी नजर आया। पीएम मोदी ने गमछा लहराकर, झुककर बिहार की जनता का अभिवादन किया।

अब वादों का सिलसिला शुरू NDA का बिहार विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र

मोदी नितीश सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई वादे किए थे जिनमें बिहार के एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने और एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की भी घोषणा की गई थीं। संकल्‍प पत्र में कृषि संबंधी बुनियादी ढांचे पर एक लाख करोड़ रूपये निवेश करने की बात भी कही गई थीं। साथ ही एनडीए ने 7 एक्‍सप्रेस वे बनाने और 3600 किलोमीटर रेलवे लाइन के आधुनिकीकरण का भी वायदा किया था। राज्‍य में उद्योगों के विकास के लिए एक लाख करोड़ रूपये निवेश करने की भी घोषणा की गई थी। राज्‍य के प्रत्‍येक जिले में आधुनिक विनिर्माण इकाइयां और दस नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। राज्‍य में गरीबों के कल्‍याण के लिए 125 यूनिट बिजली निशुल्‍क उपलब्‍ध कराने और पांच लाख रूपये तक की किफायती स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा का भी वायदा किया गया था, अब देखना ये हैं कि क्या नितीश कुमार की ये नई सरकार अपने किए हुए वादे पूरे कर पाएगी ??

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version