कपिल शर्मा शो के कॉमेडी हीरो जिनके करोड़ो लोग दीवाने हैं | अब फिर से ला रहे है अपनी नई फिल्म जी हां आपको बताते चले की कपिल शर्मा अपनी फिल्म रिलीज़ कर रहे है ” किस किसको प्यार करू 2 ” ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी जाएगी |
पहली मूवी फ्लॉप अब आया Sequel
कपिल शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है, जिनको कॉमेडी से लोग पसंद करते है | इनकी पहली थी ” किस किसको प्यार करूँ ” जो की काफी लोगो को पसंद नहीं आई थी लोगों का कहना था की कपिल शर्मा कॉमेडी करते ही अच्छे लगते है। ” किस किसको प्यार करूँ ” फिल्म की ज़्यादा कमाई भी नहीं हुई थी इसके बावजूद भी कपिल शर्मा अपनी नई मूवी ला रहे है। ” किस किसको प्यार करूँ 2 “
ट्रेलर देख कर Fans हुए खुश
बॉलीवुड के सबसे बड़े कॉमेडी हीरो कपिल शर्मा जिनका Netflix पर शो भी आता है फिर से सिनेमा घरों में दिखाई देंगे आपके प्यारे कपिल शर्मा ला रहे नई फिल्म ” किस किसको प्यार करूँ 2 ” इस फिल्म का trailer भी रिलीज़ हो चुका है। काफी लोग इस मूवी को पसंद कर रहे है मूवी की बात करें तो कपिल शर्मा अलग अलग धर्म की बीवियों से शादी करते नजर आ रहे कभी मुसलमान कभी हिंदू तो कभी क्रिश्चियन बनते नजर आ रहे है | इस मूवी में कपिल शर्मा के अलग अलग Character देखने को मिलेंगे जिसका fans बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है |
