Chirag Paswan पर दिल हार बैठी हैं ये Actress, Social Media पर video Share कर किया प्यार का एलान!

चिराग पासवान पर फिदा हुई ये एक्ट्रेस, उन्हें दिल देने से खुद को रोक नहीं पाई

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चाओं में बने रहते हैं l दरअसल, हाल ही में हुए लोकसभ चुनाव के चलते चिराग पासवान ने सुर्खियां बटोरी थी l लेकिन अब चिराग चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री भी बन चुके हैं l बता दें चिराग पासवान को NDA की सरकार में स्थान मिला हैं l वह मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं l वहीं चिराग राजनीति के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पहचान रखते हैं l चिराग अपने सौम्य व्यवहार और क्यूट सी स्माइल से लोगों का दिल जीत लेते हैं l वहीं अब चिराग पर एक एक्ट्रेस भी फिदा हो गई हैं l चिराग पासवान लाखों लोगों के दिलों पर राज करने लगे हैं जिसमे ज्यादातर लड़कियां शामिल हैं l जी हां, चिराग पासवान को भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे दिल दे बैठीं हैं l हाल ही में निशा दुबे ने चिराग के प्रति अपने दिल की बात का खुलासा किया है l निशा डूबे ने चिराग पासवन को अपना क्रश बताया है इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एलजेपी नेता को क्यूट भी कहा है l

निशा ने शेयर किया चिराग का वीडियो

बता दें निशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्रम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है l इसमें चिराग पासवान की झलक देखने को मिल रही हैं l इस वीडियो में उन पलों को भी दिखाया गया है जब चिराग ने मंत्री पद की शपथ ली थी l निशा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ”(क्रश) l यार ये बंदा इतना क्यूट क्यों है l”

कौन हैं निशा दुबे

निशा दुबे भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं l झारखंड की रहने वाली निशा आईएएस अफसर बनना चाहती थीं हालांकि उनकी किस्मत में एक्ट्रेस बनना लिखा था l वे भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रही हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *