ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी  है। जब से प्रशंसकों ने इसका ट्रेलर देखा है, तब से वे प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म चर्चा का विषय बना हुआ है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म रामायण की कहानी से प्रेरित है , सिर्फ २४ घण्टे में इस फिल्म के ट्रेलर ने ७ करोड़ से भी अधिक व्यू हासिल किये हैं और अब तक  २०२३ का सबसे ज़्यादा देखे जानेवाला ट्रेलर बन गया। रिलीज होने के बाद से ही यह यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर के प्रति दीवानगी को देखते हुए यह अनुमान लगाया  जा सकता कि यह  फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कामयाब फिल्म बन जाए। आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर, यू वी क्रिएशन के प्रमोद और वामसी द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी ।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version