बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर. माधवन की मच अवेटेड फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेहद क्रेजी नजर आ रहे हैं l हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘शैतान’ का ट्रेलर ही देखने को मिल रहा हैं l फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं l कोई ‘शैतान’ को ‘मास्टरपीस’ बता रहा है, तो कोई अजय देवगन और आर. माधवन की जोड़ी को ‘डेडली कॉम्बो’ बता रहा है।

बता दें कि फिल्म ‘शैतान’ के 2 मिनट 26 सेकेंड लंबे ट्रेलर में एक पल कहीं ऐसा नहीं आता, जहां आप पलक भी झपका पाएं। फैंस के रोंगटे खड़े हो गए l यह फिल्म सभी थिएटर्स में 8 मार्च को रिलीज होगी। इसको विकास बहल ने डायरेक्ट किया है l बता दें फिल्म ‘शैतान’ में आर. माधवन काला जादू करने वाले हैं और अजय देवगन भी एकदम अलग अवतार में हैं। फिल्म ‘शैतान’ में एक्ट्रेस ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला भी लीड रोल में हैं। ट्रेलर देख लग रहा है कि फिल्म में आर. माधवन काला जादू करते हैं, और अजय देवगन को उनके काले जादू से बेटी को बचाना है। इस फिल्म में जानकी बोड़ीवाला ने अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले किया है।

गुजराती फिल्म का रीमेक है ‘शैतान’

आपको बता दें कि फिल्म ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है। वह फिल्म सुपरहिट रही थी, और उसमें भी जानकी बोड़ीवाली थीं और कमाल का काम किया था। अजय देवगन ने ‘शैतान’ में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि वह इसके प्रोड्यूसर भी हैं।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version