28 मई, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर UPSC CSE Prelims लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। शॉर्ट लिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा। बता दें कि UPSC CSE Mains एग्जाम 15 सितंबर, 2023 को निर्धारित है। सोमवार, 12 जून को संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 की घोषणा कर दी है। आयोग की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 14,624 शॉर्ट लिस्ट किया गया था l बता दें कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि इसके लिए हेल्प लाइन भी जारी कर दी हैं l परिणाम संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग परिसर, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्यदिवस के दौरान सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे के बीच पूछताछ कर सकते हैं। आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भी परिणाम चेक कर सकते है l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version