आज गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर पुलिस साबरमती जेल से निकल गयी है l अतीक अहमद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ उसे प्रयागराज लाया जा रहा है l हालांकि इस केस में आज पेशी होने की संभावना कम है l इस वजह से अतीक अहमद को नैली जेल में रखा जा सकता है l अफसरों ने नैली जेल का निरीक्षण किया है l अतीक अहमद का काफिले बिछीवाड़ा से रवाना हुआ l अतीक अहमद ने कहा, “मैं सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं l कोर्ट से जो फैसला होगा वह मानेंगे l” वहीं, योगी सरकार को लेकर अतीक अहमद ने कहा कि न्याय करे l बच्चों और महिलाओं का उत्पीड़न न करे l वहीं, अतीक अहमद ने मीडिया का धन्यवाद किया l

आपको बता दें कि अतीक अहमद को लाने के लिए जो टीम गुजरात भेजी गयी है l उसमे एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, दो इंस्पेक्टर और तीस कांस्टेबल है l अतीक अहमद को उसी रास्ते से लाए जाने की तैयारी की जिससे उसे पिछली बार लाया गया था l अतीक अहमद को लाने के लिए जो प्रिजन वैन भेजी गयी है उसमे बायोमैट्रिक लॉक लगा हुआ है l यानी इसे मैनुअल तरिके से नहीं खोला जा सकता l अतीक अहमद का बी वारंट 1 अप्रैल को जारी किया गया l 3 अप्रैल को इसे गुजरात जेल में तामील भी करा दिया गया l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version