दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक शख्स ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और साथ ही आरोपी ने खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर ली l

बता दें कि दिल्ली में एक महिला को उसके घर के पास ही कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई और कुछ देर बाद आरोपी ने खुद को भी देसी तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया l पुलिस मामले की जांच कर रही है l जाँच से सामने आया है कि आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से जानते थे l महिला के तीन बच्चे हैं l पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है l

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के डाबरी पुलिस थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है l मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा था कि 42 साल की रेनू गोयल की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l हत्याकांड को रेनू के घर के पास ही अंजाम दिया गया था l

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था आरोपी :-

चश्मदीदों ने पुलिस को बताया था कि हमलावर पैदल आया था और मकसद को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला था l पुलिस ने रेनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया था और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया था l

आरोपी ने खुद को भी मारी गोली :-

पुलिस जाँच के दौरान आरोपी की पहचान कर ली गई थी l जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक आशीष के निवास स्थान पहुंची थी l जब पुलिस आशीष के घर पहुंची तो अंदर जाकर देखा आशीष का शव घर के टेरेस पर पड़ा हुआ था l उसने देसी तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर ली थी l पुलिस ने उसका शव भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया पुलिस ने बताया कि आशीष की उम्र 23 साल की थी l

एक-दूसरे को जानते थे आशीष और रेनू :-

पुलिस जाँच के दौरान पता चला कि आशीष और रेनू एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों एक ही जिम में जाया करते थे l उन दोनों की मुलाकात जिम में ही हुई थी l
पुलिस का कहना है कि रेनू के पति का प्रॉपर्टी का काम है और उनके तीन बच्चे हैं l बता दें कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version