याहू के दावे के मुताबिक याहू ने एक अपना नया याहू मेल एप्प लांच किया है। इस एप्प से यूज़र्स को 1 tb तक की फ्री स्टोरेज मिलेगी। इस एप्प के आने से इसका मुकाबला सीधा सीधा गूगल जीमेल के साथ होगा क्युकी गूगल में यूज़र्स को सिर्फ 15 gb की स्टोरेज ही मिलती है।
yahoo ने yahoo mail एप्प का एक नया वर्जन पेश किया है। इस एप में यूज़र्स अपने Yahoo, Gmail, AOL, Microsoft के अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं।नए एप की डिजाइन को लेकर भी कई सारे बदलाव किए गए हैं, हालांकि काफी हद तक यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तरह दिखता है।


Yahoo Mail के टॉप फीचर्स
ग्रुप बाय सेंडर: इस फीचर की मदद से आप एक ई-मेल आईडी से माने वाले मेल को एक ग्रुप में रख सकेंग और एक ही क्लिक में डिलीट भी कर सकेंगे। इसका बड़ा फायदा मैसेज को डिलीट करने में होगा।
इनबॉक्स नेविगेशन: यह फीचर ई-मेल के हिसाब से उसे फिल्टर करेगा। इसमें अटैचमेंट वाले मेल एक जगह ही रहेंगे और बिना अटैचमेंट वाले एक जगह। यदि कोई मेल ट्रैवल वाला है तो एप उसे अलग से फिल्टर करेगा। यदि कोई प्रमोशनल ऑफर एक्सपायर हो रहा है तो उसका भी नोटिफिकेशन आपको एप में मिलेगा।
रिसिप्ट व्यू: इस फीचर की मदद से आप अपनी शॉपिंग की पूरी हिस्ट्री एक ही जगह और एक ही क्लिक पर देख सकेंगे।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version