अनुपमा में यह वीक फैंस को बहुत इमोशनल कर रहा है। जहा समर की मौत के बाद शाह निवास में हर कोई अपने दुख भुलाने की कोशिश करते दिखाई दे रहा है तो वही दूसरी तरफ डिंपल को संभालती अनुपमा पर खुद दुख के पहाड़ टूटने वाले है। फिर से अनुपमा के मेकर्स सीरियल की TRP में चारचांद लगाने को बिलकुल है रेडी।

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच आ चुका है। शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया है जिसके बाद ऑडियंस अनुपमा सीरियल को देखने के लिए हर वक़्त बेताब रहते है। आपको बता दें हाल ही में दिखाया गया है कि अनुपमा के छोटे बेटे समर की मौत हो गई है। इसके बाद से एक तरफ मातम का माहौल बना हुआ है तो वही दूसरी तरफ कुछ रिश्तों में दूरी भी आ गई है। जी हाँ हम बात कर रहे है अनुपमा और अनुज की जिनके बीच एक गलतफैमी की दीवार खड़ी हो चुकी है। बता दें अनुपमा के बीते एपिसोड में शाह निवास में हर कोई अपने दुख भुलाने की कोशिश करते दिखाई देगा। अनुपमा आज डिंपल को संभालती दिखाई देंगी और काव्य अपने पति वनराज को। लेकिन ये सभी लोग अकेले में रोते हुए दिखाई देंगे। शाह परिवार तो एक-दूसरे के साथ अपना दर्द बांट लेगा लेकिन अनुज को संभालने वाला कोई नहीं होगा।

अनुपमा और अनुज में आया दरार

आपको बताते चले कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज अपने परिवार के सामने साफ ये कहता दिखेगा कि अगर अनु का प्यार उसके लिए कम हुआ तो वो अपनी जान दे देगा। बाद में अनुज अपनी बच्ची के साथ समय बिताकर थोड़ा अच्छा महसूस करेगा। अगले दिन जब अनुज अपनी बेटी को लेकर शाह निवास जाएगा तो अनुपमा बच्ची को घर के अंदर लेकर चली जाएगी लेकिन अनुज को वो पूरी तरह से इग्नोर कर देगी। बताते चले की अनुपमा अनुज के लिए ऐसा रुखा पन अनुज को झिझोर कर रख देगा। अनुज दुखी होकर गलत कदम उठाने कि भी सोचेगा बता दे अनुज का दिल इतना जोर से टूटेगा कि वो सुसाइड के बारे में भी सोचने लगेगा। अनुपमा की यूं अपने पति से बेरुखी फैंस को भी मायूस कर देगी। वहीं, इसका असर अनुज की सेहत पर भी देखने को मिलेगा। अब अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा यह जाने के लिए फैंस बेताब है। क्या बेटे की मौत के बाद अनुपमा पर पति अनुज के मौत का भी टूटेगा पहाड़।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version