भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बेहद ही शॉकिंग खबर सामने आयी हैं l दाउद इब्राहिम को पाकिस्तान में उसके घर के भीतर ही जहर दिए जाने की खबर सुर्खियों में बनी हुई हैं l दाऊद इब्राहिम को ज़हर देने का दावा किया गया हैं वह कराची के अस्पताल में एडमिट है l बता दें कुछ अपुष्ट सूत्र दाऊद की मौत हो जाने की बात कह रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट में उसके गंभीर हालत में अस्पताल में होने का जिक्र है। आइए जानते हैं क्या हैं सच?

कहां छुपा हुआ था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम?

आपको बता दें कि मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दुनिया के कई देशों की पुलिस से बचता फिर रहा है l दाऊद इब्राहिम के अफेयर को भी लेकर काफी किस्से मशहूर हैं l रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद ने पाकिस्तान की पठान महिला से दूसरा निकाह किया है l कम ही लोग दाऊद के परिवार को जानते हैं l रिपोर्ट्स की माने तो बीते करीब 30 साल से 67 साल का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में है, जहां वह पाक की खुफिया एजेंसी के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रहता है। ऐसा बताया जा रहा हैं कि कराची में दाऊद का घर किसी किले से कम नहीं है। उसके घर में एंट्री बहुत कम लोगों को ही मिलती हैं l कई बार उसके बीमार होने या परिवार में फंक्शन होने की बात सामने आई लेकिन हमेशा उसको मीडिया और कैमरों से बचाकर रखा गया।

कहां-कहां हैं दाऊद का ठिकाना?

सूत्रों की माने तो दाऊद इब्राहिम कराची में काफी लम्बे समय से रह रहा है l ये कई बार दुनिया के सामने आया है। वहीँ पाकिस्तान की तरफ से सालों तक इस बात को बार-बार नकारा गया है l लेकिन दाऊद के नाम पर कराची में तीन मकान हैं। पाकिस्तान सरकार के दस्तावेज में व्हाइट हाउस, कराची को कराची शहर में दाऊद के तीन पतों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया था, जहां लंबे समय तक दाऊद का ठिकाना रहा।

अमेरिका ने दाऊद को किया आतंकी घोषित

बता दें कि साल 2003 में जब अमेरिका ने दाऊद को आतंकी घोषित किया तो पाकिस्तान ने उसके अपने देश में होने को स्वीकार किया था। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी राजकोष विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने काफी साल पहले कराची को दाऊद के निवास स्थान के रूप में सूचीबद्ध किया है। मार्च 2010 में, 1267 समिति ने एक बयान में इब्राहिम के जो पते बताए उसमें क्लिफ्टन में व्हाइट हाउस, नूराबाद के पहाड़ी इलाके में महलनुमा बंगला शामिल था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के संरक्षण में दाऊद कराची में रह रहा है। उसके काफिले में तीन बुलेट प्रूफ कारें शामिल रही हैं, जिनसे वह इस्लामाबाद जाता रहा है। यह सभी कारें दाऊद को आईएसआई की ओर से दी गई हैं। संयुक्त राष्ट्र के कुछ समय पहले आए एक बयान में दाऊद के पास रावलपिंडी के पते का पासपोर्ट होना भी बताया गया था। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दाऊद 1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में भारतीय और संयुक्त अरब अमीरात के पासपोर्ट रखता था। मुंबई हमलों के समय वह भारत से भागा और फिर पाकिस्तान को अपना ठिकाना बनाया।

कौन है दाऊद इब्राहिम?

आपको बता दें कि मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म दिसंबर 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था l दाऊद इब्राहिम के पिता इब्राहिम कासकर पुलिस कांस्टेबल थे l दाऊद इब्राहिम का परिवार बाद में मुंबई के डोंगरी इलाके में बस गया था l मुंबई के अंडरवर्ल्ड में दाऊद का नाम 70 के दशक में तेजी से उभरने उभरने लगा था l पहले दाऊद हाजी मस्तान गैंग में काम करता था l वहां रहने की वजह से धीरे धीरे उनका प्रभाव भी बढ़ने लगा l उसके गैंग को लोग डी-कंपनी कहने लगे थे l दाऊद उसका मुखिया माना जाता था l 90 के दशक में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड दाऊद ही था l आतंकी धमाकों को अंजाम देने के बाद दाऊद भारत छोड़कर दुबई भाग गया था l जिसके बाद पाकिस्तान में उसने अपना ठिकाना बनाया l अब वो अपने परिवार के साथ वहीं रहता है l उसके खिलाफ भारत में आतंकी हमला, मर्डर, अपहरण, सुपारी हत्या, संगठित अपराध, ड्रग्स, हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं l साल 2003 में उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था. साल 2011 में एफबीआई और फोर्ब्स की एक लिस्ट में उसे दुनिया का तीसरा मोस्ट वांटेड भगोड़ा अपराधी बताया गया था l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version