‘अनुपमा’ फेम एक्टर ऋतुराज सिंह को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है। 59 साल की उम्र में एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। बताया जा रहा हैं कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने 19 फरवरी की रात अंतिम सांस ली। एक्टर ऋतुराज सिंह ने ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया हैं l आखिरी बार इन्हें रूपाली गांगुली के साथ ‘अनुपमा’ में देखा गया था, जिसमें इन्होंने एक रेस्टोरेंट के सख्त मालिक का किरदार निभाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेसट् के कारण बताई जा रही हैं l उनकी उम्र केवल 59 साल ही थी l वह कुछ दिनों से अग्नाशय संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे। उनकी मौत को लेकर चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ हैं क्योंकि फैंस उन्हें दोबारा शो में देखने की आस लगाए बैठे थे। उनके अचानक यूं चले जाने से न सिर्फ परिवारवालों को बल्कि उनके फैन्स को भी गहरा धक्का लगा है। उनकी यूं अचानक मौत से टीवी जगत को भी भारी क्षति है।

ऋतुराज अस्पताल में थे भर्ती

रिपोर्ट्स की मानें तो काफी समय से वह अग्नाशय से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थे l जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया l कल रात यानी 19 फरवरी को उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और मौत हो गई। उनकी मौत से घर वालो के साथ-साथ फैंस और टीवी जगत के लोगों को भी बेहद दुख हैं l

बता दें कि इस खबर की पुष्टि एक्टर के अच्छे दोस्त अमित बहल ने की है और दुख जताया है। अमित बहल ने बताया, ‘हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। उन्हें कुछ समय से अग्नाशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घर लौटने के दौरान कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स हुईं और वह गुजर गए।’ इनके पहले ‘अनुपमा’ में दोस्त की भूमिका में नजर आए नितेश पांडे का भी निधन हुआ था। उनकी उम्र 51 साल थी। उनकी भी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version