मोस्ट पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में रोज़ मेकर्स नए – नए ट्विस्ट ला रहे है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा गुरुमां मालती देवी की मदद करने की ठानेगी। लेकिन उसके सामने एक बड़ा सच आएगा। टीवी सीरियल अनुपमा अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर रहा है।

अनुपमा – UPCOMING EPISODE

आपको बता दें टीवी सीरियल अनुपमा अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर रहा। इसके चलते मेकर्स भी सीरियल को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जितना हाथ किरदार का होता है उतना ही कहानी और क्रेटर्स की भी बराबर की हिस्सेदारी होती है। इसी बीच नए प्रोमो में गुरुमां मालती देवी के बेटे का सच सामने आने वाला है। प्रोमो में देखकर फैंस कहेंगे कि अनुज ही गुरुमां का बेटा है क्योंकि अनुपमा प्रोमो में शॉक्ड होती नजर आ रही है। दरअसल अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा मालती देवी के घर जाती है। आप आगे के एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा को अनुज का जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा। जिसके बाद अनुपमा के दिमाग में बहुत सारे सवाल आएंगे साथ ही फिर कुछ चौंकाने वाले डॉक्यूमेंट भी अनुपमा के हाथ लगेंगे और वह हैरान रह जाएगी। वही दूसरी तरफ बाबू जी को बा किचन में बेहोश मिलती है जिसके चलते पूरा शाह परिवार हैरान रह जाता है।

बीते कल की कहानी

जहा अनुपमा के आने वाले एपीसोड होंगे धमाकेदार तो दूसरी तरफ इसकी लेटेस्ट ट्रैक है जिसमे पाखी के गायब होने के बाद शाह और कपाड़िया फैमिली में काफी उथल पुथल देखने को मिली थी लेकिन आखिर में पाखी घर वापस आ ही गई। लेकिन उसके साथ गुरुमां मालती देवी भी एंट्री करते हुए नजर आईं जिसमें वह याद्दाश्त खोने की बात कहती दिख रही हैं। हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि यह गुरुमां की कोई चाल है या वो सच में अपनी याद्दाश्त खो बैठी है। अपकमिंग एपिसोड में पता लगेगा ये सारे सवालो का जवाब। आपको बता दें कि सीरियल अनुपमा के 16 सितंबर का एपिसोड धमाल होने वाला है। जिसका इंतज़ार अनुपमा के फैंस दिल थामे कर रहे है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version