आपको बता दें कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से अप्रैल 2023 के लिए बैंको की छुट्टी जारी कर दी गयी है l आरबीआई की ऑफिशयल वेबसाइट के मुताबिक, अप्रैल 2023 में अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे l अगर आपको बैंको से संबंधित कोई भी काम है तो जल्दी से निपटा ले l दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपका जरूरी काम अटक सकता है। इसमें रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं।

अप्रैल में इन तारीखों पर बंद हैं बैंक :

दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। नया वित्तवर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है l ऐसे में फाइनेंशियल ईयर के लिए कई बदलाव होते हैं जो आम लोगों के जीवन और जेब पर असर डालते हैं l अप्रैल में 5 रविवार और 2 शनिवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। एक अप्रैल को बैंकों की क्लोसिंग है। 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल को ईद के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन कर सकेंगे काम :

बैंकों में अवकाश के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए काम निपटा सकते हैं। यह ऑनलाइन सुविधा चालू रहेगी। हालांकि कई काम ऐसे होते हैं, जिसके लिए बैंक जाना जरूरी होता है। ऐसे काम आप पहले ही निपटा लें। बैंक में छुट्टियों के चलते यह काम अटक सकते हैं। वहीं बैंक में छुट्टियों से पहले आप एटीएम से कैश जरूर निकाल लें। कई बार बैंक बंद होने के दौरान एटीएम में कैश की किल्लत हो जाती है। एटीएम के बाहर कई बार लोगों की लंबी लाइन भी लग जाती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version