सलमान खान का सबसे ज्यादा चर्चित और विवादित शो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अब खत्म हो गया है l बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी बीती रात को पहले रनर-अप रहे अभिषेक कुमार की एक शानदार पार्टी में नजर आए। जहां कई एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल रहे l शो खत्म होने के बाद पहली बार मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा एक साथ पार्टी में दिखे l कॉमेडियन सेकेंड रनर-अप रहीं एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते नजर आए।

बिग बॉस के घर में कैसा रहा मुनव्वर और मनारा का रिश्ता

बता दें कि बिग बॉस के घर में लोगों को दोनों की दोस्ती काफी पसंद आई थी। जिसके बाद मनारा और मुनव्वर का हैशटैग मुनारा भी शुरू हो गया था। लेकिन दोनों के बीच शो के आखिरी दिनों से ही खिटपिट इतनी बढ़ गई थी कि कई बार दोनों के बीच गंदा झगड़ा तक देखने को मिला l खैर, शो से निकलने के बाद पहली बार मनारा और मुनव्वर की मुलाकात हो गई है।

पार्टी में नजर आए ये सब कंटेस्टेंट्स

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक कुमार ने 6 फरवरी 2024 की रात को एक शानदार पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, आयशा खान, नाविद सोले, रिंकू धवन, सोनिया बंसल, अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर समेत कई बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स और सितारे नजर आए l

मुनव्वर ने उड़ाई मनारा की खिल्ली

बता दें कि अभिषेक की पार्टी में मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा की पहली मुलाकात हुई। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान मुनव्वर ने मनारा का मजाक उड़ाते हुए कहा, “यहां दो विनर हैं।” इसके बाद वह हंसने लगते हैं। फिर अभिषेक भी मनारा की टांग खिंचाई करते हुए कहते हैं कि
“NRI कैटेगरी में नाविद विनर है।” मनारा पहले उनके इस मजाक पर हंसती हैं फिर बाद में उनका मुंह बन जाता है। वह मुनव्वर की ओर इशारा करती हुई कहती हैं, “और यह किस कैटेगरी में विनर हैं?” मुनव्वर जवाब में कहते हैं, “मैं विनर कैटेगरी में हूं।” फिर वह उन्हें बधाई देती हैं।

जानिए मनारा के मजाक उड़ाने के पीछे की वजह

बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ की सेकेंड रनर-अप रहीं मनारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लिखा था कि वह फीमेल कैटेगरी में विनर हैं। वहीं इसके बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए मनारा का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि अंकिता और विक्की कपल कैटेगरी में विनर हैं, नाविद NRI कैटेगरी में और औरा इंटरनेशनल कैटेगरी में विनर हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version