वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप को गुरूवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियो ने रोका। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफसर उनसे पूछताछ कर रहे थे। किरणदीप सुबह 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। वह एयर इंडिया की जिस AI 117 फ्लाइट से जाने वाली थी ,वह 2 :30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से टेकऑफ कर गयी। अफसरों ने उसकी यात्रा केंसिल कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया। परिवार अमृतपाल की पत्नी को लेकर गांव जल्लूपुर खेड़ा के लिए रावण किया गया।
सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों को बताया की वह माता -पिता से मिलने जा रही है उसके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है।

किरणदीप को एयरपोर्ट पर रोकने की वजह ?

उसका पति खालिस्तान समर्थन अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। उसपर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है। किरणदीप NRI है। उसपर भी ब्रिटैन में बब्बर खालसा से सम्बन्ध होने और फंडिंग के आरोप लगे है। किरणदीप ने इन आरोपों को नकार दिया है। भारत आने के सवाल पर उसने कहा था -मैं भारत में क़ानूनी तौर पर रह रही हु। मैं यहाँ 180 दिन रह सकती हु। इस दूरन इमिग्रेशन टीम ने किरणदीप से सवालो का सिलसिला शुरू कर दिया।

10 फरवरी को हुई थी अमृतपाल से शादी

अमृतपाल ने दुबई से पंजाब लौटकर इसी साल 10 फरवरी को पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर से शादी की थी। यह समारोह पूरी तरह गुप्त रखा गया। किरणदीप कौर ब्रिटैन की सिटीजन है। वह मूलरूप से जालंधर के कुलारा गांव से है। कुछ समय पहले उसका परिवार इंग्लॅण्ड में बस गया था। अमृतपाल के फरार होने के बाद किरणदीप कौर ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में कहा था -अमृतपाल को छोड़कर नहीं जाउंगी। अमृतपाल सिर्फ धर्मप्रचार कर रहे थे। उन्होंमे कुछ गलत नहीं किया ,वह बेक़सूर है ,अमृतपाल ने हमेशा युवाओ को नशो से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। आज उन्हें गलत आरोपों में फसाया गया है।

अमृतपाल को पुलिस ने भगोड़ा करार दिया है।

अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा करार दे दिया है। पुलिस उसे 18 मार्च गिरफ्तार करने पहुंची थी,लेकिन वह जालंधर के शाहकोट से भाग निकला।
उसके बाद करीब एक महीना बीत चूका है। लेकिन अमृतपाल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताते हुए नेशनल सुरक्षा एक्ट [NSA ] के तहत केस दर्ज किया है।

कहां छिपा हो सकता है अमृतपाल

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है। बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चल रहा है। भगोड़े अमृतपाल के कई साथियों को भी दबोचा जा चुका है, लेकिन वो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। तीन दिन पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि वर्तमान में अमृतपाल सिंह पुलिस से बचते हुए अमृतसर व तरनतारन के आसपास के इलाके में कहीं छिपा बैठा है।
पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर समाज में वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमला करने से संबंधित कई आपराधिक मामलों के तहत केस दर्ज किया गया था।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version