लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं जिसके बाद अब चारों तरफ अलग ही माहौल देखने को मिल रहा हैं l इसी बीच उत्तर प्रदेश की फैजाबाद यानी अयोध्या से चुनाव के नतीजों को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसने सबको चौंका दिया हैं l अयोध्या में BJP के हारने के बाद सिंगर सोनू निगम का एक ट्वीट काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ हैं, जिसको लेकर लोग उन्हें गालियां तक दे रहे हैं l क्या हैं पूरा माजरा आइए जानते हैं?
दरअसल, आप जानते ही हैं कि बीजेपी द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। लेकिन अब वहीं अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है। अब इसी बीच अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। ये ट्वीट ‘सोनू निगम’ का है, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। जिसके बाद अब इस ट्वीट को देख कर कई X यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया है।
अयोध्या में बीजेपी की हार पर भड़के सोनू निगम
बता दें कि X पर सोनू निगम नाम के एक यूजर ने अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर ट्वीट किया है। दरअसल, इस इस ट्वीट में लिखा है- “जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!” अब इस वेरिफाइड अकाउंट से किए गए ट्वीट को देखने के बाद कई यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को आड़े हाथों ले लिया है।
सोनू निगम के ट्वीट से भड़के यूज़र्स
बता दें कि सोनू निगम के इस ट्वीट को देखने के बाद लोग उन पर भड़कने लगे एक यूजर ने लिखा- ‘तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो हो या फर्जी गाना गाने बैठे हों तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नही गाना चाहिए।’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा- ‘तुम गजब के बेशर्म हो सोनू निगम… जो देश की जनता को कोस रहे हो।’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह अकाउंट सिंगर सोनू निगम का नहीं बल्कि सोनू निगम सिंह का है, जो पेशे से वकील हैं और बिहार के रहने वाले हैं। उनकी प्रोफाइल में मेंशन डिटेल के अनुसार वह एक क्रिमिनल लॉयर हैं। यानी इस अकाउंट का सिंगर सोनू निगम से और इस ट्वीट से कोई लेना-देना नहीं है l
सिंगर सोनू निगम नहीं तो आखिर कौन था ये शख्स
जानकारी के लिए आपको बता दें सोनू निगम सालों पहले ही ट्विटर से खुद को दूर कर चुके हैं। एक विवाद के बाद सिंगर ने ट्विटर (अब X) से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी इस प्लेटफॉर्म पर वापसी नहीं की। हालांकि, कुछ लोग हैं जो इस ट्वीट को देखने के इस सोनू निगम सिंह को सिंगर सोनू निगम समझ बैठे हैं जो कि गलत हैं l