बॉलीवुड में जहां सभी लोग क्रिसमस की पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे थे इसी बीच एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर ने बिना किसी आहट के अपनी शादी रचा ली हैं l जी हां, बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है। आपने सुना होगा चट मंगनी पट बियाह इस शादी को भी ऐसा ही कह सकते हो आप l इसी बीच अब एक्टर अरबाज ने खुद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी प्राइवेट सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। बता दें अरबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्राइवेट सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा हैं कि “एक सुखी परिवार स्वर्ग से पहले स्वर्ग जैसा होता है।” बता दें शेयर की गई पहली तस्वीर में अरबाज खान अपने भाई-बहनों के साथ पोज कर रहे हैं। तस्वीर में उनके बड़े भाई सलमान, छोटे भाई सोहेल और बहनें अर्पिता, अलवीरा भी नजर आ रही हैं।

अरबाज खान और शूरा खान की लव स्टोरी

आपको बता दें कि अरबाज खान बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर हैं l वहीँ 44 साल की शूरा खान एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह फिल्मों में स्टार्स का मेकअप करती हैं। करीब 9 महीने पहले शूरा खान फिल्म पटना शुक्ला में काम कर रही थीं। वह फिल्म की मेकअप आर्टिस्ट थी और इस फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान थे। फिल्म शूटिंग के दौरान सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई और फिर दोनों चंद मुलाकातों के बाद ही रिलेशनशिप में आ गए। जिसके बाद कुछ महीनों के रिलेशनशिप के बाद ही दोनों ने अचानक शादी करने का फैसला कर लिया। जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय शूरा, अरबाज की जिंदगी में आई थीं, उस दौरान अरबाज जॉर्जिया को डेट कर रहे थे। जिसके एक महीने पहले ही दोनों ने अपना ब्रेकअप अनाउंस किया था, जिसके बाद अचानक अरबाज की शादी की खबर आ गई।

अरबाज और मलाइका की शादी

बता दें कि 1998 में अरबाज खान ने मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी हैं जिसका नाम अरहान है। शादी के 18 साल बाद दोनों ने 2016 में तलाक की अनाउंसमेंट की थी। लेकिन दोनों का आधिकारिक तलाक 2017 में हुआ था। मलाइका अरोड़ा शादी के बाद अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज खान जॉर्जिया को डेट कर रहे थे। अभी हाल ही में अरबाज ने 24 दिसंबर 2023 को दूसरी शादी कर ली है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version