‘बिग बॉस ओटीटी-3’ जब से शुरू हुआ है तब से लगातार अरमान मलिक को सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है l ऐसा इसलिए क्योंकि अरमान ने उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ हुई शादी का सच सभी लोगो के सामने रख दिया हैं l जिसके बाद अरमान के साथ-साथ अब उनकी दोनों पत्नियों को भी लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं l इसी बीच अब अरमान के एक बयान पर बिग बॉस फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने आपत्ति जताई है l अरमान के बयान को गलत करार दिया l इसके साथ ही बताया कि उनके इरादे ‘अश्लील’ हैं l

आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अरमान यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “हर आदमी दो पत्नियां चाहता है l” यह बात ‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री को पसंद नहीं आई और उन्होंने अरमान की इस टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया l उन्होंने लिखा, ‘मैं हर आदमी के बारे में तो नहीं कह सकती, लेकिन निश्चित रूप से जो लोग गंदे इरादे रखते हैं, वे 2, 3 या 4 पत्नियां रखना चाहते होंगे l कृपया यह गंदगी बंद करो l भगवान के लिए यह बंद करो l किसी दिन अगर वही पत्नियां कहने लगें कि उन्हें भी 2-2 पति चाहिए, तो उसे भी देखना अच्छा लगेगा l

देवोलीना ने पोस्ट करते हुए अरमान और उनकी वाइफ की एंट्री की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था – क्या आपको लगता है कि ये मनोरंजन है? ये मनोरंजन नहीं, गंदगी है l इसे हल्के में लेने की गलती मत करो क्योंकि ये सिर्फ़ रील नहीं है, ये सच है l मेरा मतलब है, मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है? मुझे तो बस ये सुनकर ही घिन आती है…

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version