Reported by :- दीपिका राजपूत, aaravtimes.com

अरविंद अरोड़ा भारत के जाने-माने प्रसिद्ध यूट्यूबर में से एक है l अरविंद अरोड़ा एक केमेस्ट्री के टीचर है l इनकी लगभग 80 परसेंट से ज्यादा वीडियो यूट्यूब के ट्रेंडिग सेक्शन पर देखने को मिलती है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम A2 Motivation है l बता दे कि जिसमें यह एजुकेशन और मोटिवेशन से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं जो लोगों में काफी ज्यादा शेयर किए जाते हैं। अरविंद अरोड़ा समानत: एक रसायन अध्यापक के नाम से जाने जाते हैं जो आगे चलकर यूट्यूबर और सेलिब्रिटी तक पहुंच चुके हैं।

अरविंद अरोरा का जन्म :-

अरविंद अरोड़ा का जन्म राजस्थान के सूरतगढ़ में 28 सितंबर 1988 को हुआ। इनके पिता जी एक दुकान चलाते थे तथा इनके माताजी हाउसवाइफ थी l उनके परिवार में दो बहने भी हैं l अरविंद अरोड़ा का परिवार काफी ज्यादा गरीब हुआ करता था। अरविंद अरोड़ा विवाहित हैं, इन्होंने अपना गुजारा चलाने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था l अरविंद अरोड़ा के पिताजी का सपना था कि मेरा बेटा आगे जाकर मेरी दुकान को संभाले ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके।

अरविंद अरोरा की प्रारंभिक शिक्षा :-

अरविंद अरोड़ा ने प्रारंभिक शिक्षा सूरतगढ़ के पब्लिक स्कूल में संपन्न की इसके बाद उन्होंने, SKIT कॉलेज जयपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। अरविंद अरोरा एक केमेस्ट्री के टीचर है और भारत के सबसे बड़े युटुब शॉर्ट्स विडियो क्रिएटर है।

एक घटना ने बदला जीवन :-

यूट्यूबर अरविंद अरोड़ा का जन्म मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता किराना व्यापारी तथा उनकी माता ग्रहणी हैं। जैसा कि आप लोग जानते हो एक घटना हमारा जीवन बदल कर रख देती है l ऐसा ही यूट्यूबर अरविंद अरोड़ा के साथ हुआ l बताया जाता है कि उनका करियर कुछ इस तरीके से शुरू होता है की स्कूल के समय में कुछ समय की छुट्टियां पड़ती है उसी समय अरविंद अरोड़ा अपने माता जी के साथ अपने ननिहाल जाता है और वहां पर इनकी नानी जी इन से पूछती है कि “तू क्या करेगा” तो अरविंद अरोड़ा के मामा ने कहा कि “दुकान पर ही बैठेगा और क्या करेगा” तब अरविंद अरोड़ा ने कहा कि आपको कैसे पता कि मैं दुकान पर ही बैठूंगा? तो अरविंद अरोड़ा के मामा ने कहा कि “हमें पता है हम तुम्हारे पिताजी को जानते हैं की तु कल भी दुकान पर बैठता था आज भी दुकान पर बैठता है और कल भी दुकान पर बैठेगा।” इसके बाद अरविंद अरोड़ा को लगता है कि अब मैं दुकान पर नहीं बैठूंगा। मैं मेहनत करूंगा पढ़ाई करूंगा और पढ़ाई के दम पर कुछ बड़ा करूंगा और मेरे मामा को गलत साबित कर दूंगा और उसके बाद अरविंद अरोड़ा वापस अपने गांव आता है और वहां पर रहकर यह बहुत ज्यादा मेहनत और लगन से पढ़ाई करता है।

उस समय वो 12वीं क्लास में पढ़ते थे,12 वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अरविंद अरोड़ा ने इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया। पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनके पिता के पास हमेशा आर्थिक समस्या रहती थी। इतना पैसा नहीं था की महंगी इंजीनियर की पढ़ाई अपने बेटे को करा सकें । फिर अपने सपने पूरे करने के लिए अरविन्द अरोड़ा ने 11वीं और 12वीं के बच्चों को केमिस्ट्री पढ़ाना स्टार्ट किया वहीं से उनके कैरियर को भी एक नया मोड़ मिला। हालांकि कोचिंग से इतनी इनकम नहीं होती थी कि इंजीनियरिंग की फीस भर सकें। बाद में उन्हें बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने पर जयपुर के कॉलेज SKIT मे एडमिशन लिया । शुरुआत में उन्हें ₹11,000 मासिक वेतन से नौकरी भी करनी पड़ी। इसके बाद उन्हें एक कोचिंग सेंटर से भी केमिस्ट्री पढ़ाने का ऑफर आया। इसके लिए अरविंद अरोड़ा ने बहुत मेहनत की महज 2 साल के अंतराल में ही उन्होंने उस कोचिंग सेंटर को चमका दिया, कोचिंग सेंटर के मालिक ने उनको उसके बाद जॉब से निकाल दिया कारण जो भी हो, इसके बाद अरविन्द फिर से आर्थिक तंगी की और बढ़ने लगे।

अरविन्द अरोड़ा का कैरियर :-

अरविन्द अरोड़ा एक केमेस्ट्री के टीचर है l इनके यूट्यूब चैनल का नाम A2 Motivation है l इनकी लगभग 80 परसेंट से ज्यादा वीडियो यूट्यूब के ट्रेंडिग सेक्शन पर देखने को मिलती है। शुरुआत में उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो पर कोई लाइक या कमेंट तो नहीं मिलती थी। बाद में धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलने लगी और देखते ही देखते उनकी व्यूज लाखों-करोड़ों में पहुँचने लगी। NEETMADEEJEE पर 19 दिसम्बर 2012 को यूट्यूबर अरविन्द अरोड़ा ने अपना पहला वीडियो अपलोड किया था इसके बाद इस चैनल को Vedantu ने ले लिया। कुछ दिनो बाद अरविन्द अरोड़ा ने टिक टॉक पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू किया उन्होंने 500 के लगभग वीडियो अपलोड भी किए। टिक टॉक पर सरकार के नियम लागू होने के कारण टिक टॉक बंद हो गया। उसी समय युटुब शॉर्ट्स फीचर लेकर आया जिसमे सभी 1 मिनट की वीडियो अपलोड करते है। बस तभी अरविन्द अरोरा ने अपनी टिकटॉक की सारी वीडियो को नए यूट्यूब चैनल A2 Motivation पर अपलोड करना शुरू कर दिया। और महज 4 महीनों में ही उनके 4 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए। वर्तमान में उनके यूट्यूब पर 14 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version