दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब प्रवर्तन निदेशाल के सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया l राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को बुधवार, 26 जून को केजरीवाल से पूछताछ की इजाजत दी थी l अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया और अदालत से केजरीवाल की हिरासत मांगी l कोर्ट ने इस पर मंजूरी दे दी l फिलहाल दिल्ली आबकारी मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर अरविंद केजरीवाल से अभी पूछताछ जारी हैं l इस मामले में अरविंद के राइट और लेफ्ट हैंड कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं l

हाईकोर्ट से भी मिला बड़ा झटका

अरविंद केजरीवाल को कल मंगलवार को भी सीबीआई की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी l केजरीवाल को शराब घोटाले में जमानत देने के निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था l राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर जस्टिस सुधीर कुमार जैन की खंडपीठ ने रोक बरकार रखी l कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते समय अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया l

बता दें दिल्ली की राजनीति में पहले ईडी और अब सीबीआई की गिरफ्तार के बाद अलग ही सियासी तूफान खड़ा हो गया है l इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देशभर में धरने-प्रदर्शन का प्लान कर रहे हैं l वहीं, विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है l

लेफ्ट हैंड अभी तक सलाखों के पीछे

जी हां, अरविंद के राइट और लेफ्ट हैंड कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं l दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे हुए लगभग दो साल होने जा रहे हैं l दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी लंबे समय से जेल में हैं l अब सवाल यह भी उठता है कि अरविंद केजरीवाल अभी तक की तरह जेल से ही सरकार चलाते रहेंगे या फिर अपने पद से इस्तीफा देंगे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version