मध्य प्रदेश में आइएनडीआइए गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भड़क गए हैं l प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और सपा की आपस में ही ठन गई है। एक तरफ अखिलेश यादव जहां फ्रंट फुट पर आकर कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस तमाम सवालों से बचती नजर आ रही है। जब छिंदवाड़ा में पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया तो उन्होंने बेरुखी से बोलते हुए कहा, अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश’। इसके बाद वो ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा।

बता दें कि अखिलेश यादव पर गुरुवार को कांग्रेस पर धोखेबाज करने के आरोप लगाए थे। अपने एक बयान में सपा प्रमुख ने कहा था कि मध्य प्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन को सीट देने के आश्वासन के बाद अब कांग्रेस मुकर गई है। अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर दूसरे दलों को बेवकूफ बनाने की बात कहते हुए कहा ‘अगर हमें यह जानकारी होती कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (आइएनडीआइए) विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी, तो हम अपने नेताओं को न ही वार्ता के लिए भेजते और न ही उनके फोन उठाते।’ इसी दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से कांग्रेस पर लगाए गए ‘विश्वासघात’ के आरोपों के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो कमलनाथ छूटते ही बोले, ‘अरे भई छोड़ो अखिलेश अखिलेश…’ 

बता दें अखिलेश यादव में कांग्रेस के खिलाफ मुखर होते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने सपा के नेताओं के साथ रात एक बजे तक चर्चा की। उन्होंने हमें छह सीटों का आश्वासन भी दिया था, लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version