प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते मंगलवार से ही दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे है। पीएम मोदी आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट में भी हिस्सा लेंगे। जिसका इस साल 20 साल पूरे हो रहे हैं।

मोदी जी गुजरात दौरे पर

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज थोड़ी देर में अहमदाबाद में करीब 10 बजे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होंगे। बता दें कि इस साल वाइब्रेंट गुजरात आयोजन का 20 साल पूरा होने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि 2003 में वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसके साथ ही पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे के करीब छोटा उदयपुर के बोडेली में 5200 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे पीएम मोदी वडोदरा पहुंचेंगे जहां वो नर्मदा नदी पर बने पुल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आगे बताते चले कि साढ़े तीन बजे नारी वंदना कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा और फिर पौने चार बजे पीएम मोदी वडोदरा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

अहमदाबाद में महिला आरक्षण पर बोले मोदी

पीएम मोदी ने बीते मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित अभिनंदन सामरोह में महिला आरक्षण पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब महिलाएं बड़ी संख्या में नेतृत्व करने के लिए आगे आती हैं तो देश का विकास होना सुनिश्चित है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि आप रक्षाबंधन पर मुझे राखियां भेजती हैं और महिला आरक्षण आपके भाई की तरफ से उपहार है। ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रधान मंत्री पीएम मोदी का और पुरे गुजरात की तरफ से जी20 के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन व दिल से धन्यवाद किया।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version