सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते काफी कुछ चटपटा देखने को मिला l सलमान खान ने वीकेंड के वार पर भी सभी कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन किया और साथ ही सभी की जमकर क्लास भी लगाई थी l जैसा कि आपने देखा कि शनिवार के वार में सेलेब्स के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की शो में एंट्री हुई थी वहीं अब ओरी शो से बाहर हो चुके हैं l
आखिर क्यों एक ही दिन में शो से बाहर हुए ओरी?
बता दें कि बिग बॉस के घर में आकर ओरी ने सभी को अपना फेन बना लिया था l लेकिन वहीं अब बीते दिन यानी रविवार को ओरी बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं l जी हां, ओरी सिर्फ एक दिन में ही बिग बॉस से निकल गए हैं l ये सुन घरवालों के साथ ही दर्शकों को भी काफी तगड़ा झटका लगा है l
क्या थी ओरी के शो से बाहर होने की वजह
हर रविवार की तरह इस बार जस्ट चिल विद सोहेल एंड अरबाज सेशन हुआ l जिसमें अरबाज खान और सोहेल खान ने फिर घरवालों को काफी एंटरटेन किया और ओरी की भी काफी टांग खिंचाई की l जैसे ही वह दोनों घर से बाहर गए वह अपने साथ-साथ ओरी को भी ले गए l अरबाज और सोहेल ने सभी घरवालों को बताया कि ओरी सिर्फ एक दिन के लिए ही शो में आए है l उन्होंने बताया कि ओरी कोई वाइल्ड कार्ड कंंटेस्टेंट नहीं है वे सिर्फ वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करने के लिए शो में आए थे l यह सुन सभी घरवालों काफी शॉक्ड हो जाते हैं l ओरी भी सबको बाए करके घर से बाहर आ जाते हैं l
ओरी के लिए घर में रखी थी पार्टी
बता दें कि जब ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने बिग बॉस के घर में एंर्टी ली थी तब उनके आने की ख़ुशी में घर में एक पार्टी रखी गयी थी l बिग बॉस ने भी ओरी काफी अच्छा स्वागत किया था l ओरी के आने के बाद घर में रौनक आ गयी थी सभी लोग खुश थे l परन्तु अब सभी लोग ओरी के वापस जाने को लेकर बेहद उदास नजर आ रहे हैं l