बुधवार कि सुबह को करीब 11 के आस पास बुधवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही नेपाल की एक निजी एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गयी । सूत्रों कि माने तो,मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था, जो एयरलाइंस के कर्मचारी का बेटा बताया जे रहा है। हादसे के दौरान केवल पॉयलेट को ही बचा पाए.
किसने – किसको ठहराया गलत ?
विमानन क्षेत्र की खराब स्थिति के लिए नेपाल नागरिक विमानन प्राधिकरण (CAAN) के नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। सूत्रों से मालूम चला है कि ,एयरपोर्ट का निर्माण पूरा नहीं हुआ था,किसी प्रमुख व्यक्ति को फ़ायदा पहुंचाने के लिए इसका निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया था। ये भी बताया जा रहा है की वो व्यक्ति (CAAN) का ही कोई ख़ासा आदमी है। सवाल ये उठता है की क्या ये किसी एक आदमी की ख़ुशी के लिए 11 लोगो की जान का सौदा हुआ है? आपकी जानकारी के लिए बतादे कि ,पिछले साल भी (2023) में ऐसा ही दुर्घटना घटित हुआ जिसमे करीब जिसमें 72 लोग मारे गए थे.
क्या है नेपाल सरकार का नया एक्शन प्लान ?
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि उड़ान तकनीकी या रखरखाव के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी। सूत्रों की माने तो ,इस आपदा के बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की तथा घटना की परिस्थितियों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। नवगठित जांच समिति के सामने इस दुखद दुर्घटना के कारणों का पता लगाने कि पूरी तरह से जिम्मेदारी दी गयी है।