आगामी लोकसभा चुनाव आने को है और विपक्षी एकता पर जोर दिए बैठे है ,आप को बता दे की बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्ष एकजुट होने की पूरी तैयारी कर रहा है। इसी संज्ञान में 17 -18 जुलाई को बेंगलुरु में कांग्रेस दल की बैठक हुई थी जिसमें 26 दलों के नेता शामिल थे आपको बता दे की जहाँ बीजेपी देश सुधारक बन रही है तो वही विपक्ष आने वाली लोग सभा चुनाव के लिए बन रही विपक्षी गठबंधन को इंडिया यानि की इंडियन नेशनल डेवलपमेंट एक्सलुसिव ऐलाईंस का नाम दिया गया है। बेहराल आपको बता दे की ये नाम रखने में पश्चिम बंगाल की सीएम मम्ता दीदी का बड़ा हाथ है , इंडिया नाम बंगाल की सीएम मम्ता बनर्जी और राहुल गाँधी ने सुझाया है।
सूत्रों के मुताबित दिदी के नाम सुझाओ के विचार को राहुल गाँधी ने पूर्ण समर्थन दिया है। हलाकि इस पर बवाल अब चालू हो चूका है पर सेफ दाव खेलते हुए दीदी और राहुल ने इस विपक्षी रूपी गठबंधन का नाम इंडिया रखा है और इसकी फुल फॉर्म पर खूब मंथन किया गया। इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट एक्लूसिव ऐलाईंस रख दिया गया। परन्तु विपक्षी खेमे से निकली चिंगारी से आग ना लगे ऐसा हो नहीं सकता। मणिपुर की हिंसा के दौरान चल रहे मानसून सत्र को बवाल के मुँह में विपक्षीयो ने बड़ी आसानी से ढकेल दिया तो अब तो मामला भारत के नाम पर चल उठा है। दरसल संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है लेकिन मणिपुर की घटना पर हंगमा लगतार मचा हुआ है ,और अब विपक्षी गठबंधन के नाम इंडिया पर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष जहाँ मणिपुर के मामले पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है तो वही संसद में चल रहे मॉनसून सत्र के संग्राम के बिच मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक को प्रधान मंत्री मोदी ने सम्बोधित किया ,इस द्वारान पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा की इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं होता , ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया नाम लगवाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। पर इसे उनकी वास्तविकता छिप नहीं सकती उसी प्रकार गठबंधन का नाम इंडिया रख लेने से बिखरा और हताश पड़ा विपक्षियों को सत्ता नहीं मिल सकती विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने का मामला अब थाने पहुंच गया है. इसपर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसके तहत उस शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनीतिक दलों ने देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है. और इस मामले को एम्बलांस एंड नेम एक्ट के सेक्शन 3 के तहत कुछ नमो का इस्तेमाल अपने हित के लिए ना कर सके। एम्बलांस एक्ट को नाम और प्रतीक के अधिनियम कहा जाता है नियम के मुताबिक, यह निशानों और नामों के आधिकारिक उपयोग को नियंत्रित करता है ताकि उनके अनुचित उपयोग से बचा जा सके और राष्ट्रीय प्रतीकों की सुरक्षा कर सके। इस अधिनियम के तहत, राष्ट्रीय झंडा, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय मान, राष्ट्रीय निशान, और राष्ट्रीय भाषा जैस कुछ विशेष प्रतीकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ ये शिकायत अवनीश मिश्रा जिनकी उम्र 26 साल है नाम के शख्स ने दी है, जो नई दिल्ली का रहने वाला है. कहा गया है कि चुनाव के लिए देश के नाम का इस्तेमाल गलत है। शिकायत में लिखा है की नियमो का हवाला देते हुए एम्बलांस एक्ट सेक्शन 3 के तहत किसी भी शख्य द्वारा यूनियन ऑफ इंडिया और इंडिया नाम का इस्तेमाल वर्जित है।
By Shreya Dubey