दिल्ली सरकार पर जब मुसीबतें कहर बन कर टूट रही हैं तो इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को मंगलवार को एक बड़ी राहत मिली l यह राहत आप पार्टी के लिए मरते को औषधि के समान हैं l राहत दरअसल यह हैं कि AAP सांसद संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है l हालांकि तिहाड़ जेल में अभी संजय सिंह की जमानत का कोई ऑर्डर नही गया है l आज ट्रायल कोर्ट में जमानत की शर्तों के साथ ऑर्डर तैयार होगा इसके बाद ऑर्डर जेल जाएगा l

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आज जेल से बाहर आने की उम्मीद है l संजय सिंह को मंगलवार की सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है l कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने की वजह से मंगलवार को उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी l

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय सिंह अस्पताल से रिहा नहीं होंगे, डिस्चार्ज होकर आज वापस तिहाड़ जाएंगे l दोपहर बाद तक ऑर्डर जा सकता हैं और रिहाई शाम तक संभव है l तिहाड़ सूत्रों का यह कहना हैं कि उनकी रिहाई आज ऑर्डर पर डिपेंड करता है कि कब तक पहुंचेगा l ऑर्डर अगर दोपहर बाद पहुंचा तो शाम 7 बजे तक रिहाई होगी l

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AAP सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि “उन्हें रूटीन चेकअप के लिए कल आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल हमें पता चला कि उन्हें जमानत मिल गई है l उन्होंने बताया कि आज इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी l उसके बाद वह तिहाड़ जाएंगे l दोपहर 2 से 3 बजे तक रिहा कर दिया जाएगा l उसके बाद हम भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए मंदिर जाएंगे l मैं जमानत देने के लिए न्यायपालिका को भी धन्यवाद देती हूं और उम्मीद करती हूं कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी l”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version