बादशाह शाहरुख खान ने अपने फैंस को इस जन्माष्टमी पर एक बेहद ही खास तौफा दिया है l जी हां, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने जन्माष्टमी के दिन अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ रिलीज कर दी है l फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर दिख रहा है l फिल्म से शाहरुख के सीन्स फैंस वायरल कर रहे हैं l एक्शन एंटरटेनर मूवी ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली है l इसी बीच हैदराबाद में शाहरुख़ खान के फैन ने उनके पोस्टर को दूध से नहलाया l सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रही है l
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ l शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है l ‘पठान’ के बाद अब किंग खान ‘जवान’ बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं l 2023 की शुरुआत में ‘पठान’ ने जो तूफानी कमाई की, अभी तक उसका रिकॉर्ड नहीं टूटा है l साल खत्म होने से पहले ‘जवान’ के साथ एक्टर ने फैंस को बड़ी सौगात दी है l जिस तरह से एडवांस बुकिंग आंकड़े हैं और फिल्म को लेकर हाईप है, उसे देख कहा जा सकता है कि ‘जवान’ पर भी करोड़ों की बारिश होने वाली है l
‘जवान’ ने मचाया ‘गदर’
आपको बता दें कि एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ को साउथ के हिट डायरेक्टर एटली द्वारा बनाया गया है l शाहरुख का फिल्म में डबल रोल है l उनके अलावा फिल्म मे नयनतारा, विजय सेतुपथी, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, एजाज खान, गिरिजा औक, संजीता भट्टाचार्या अहम रोल में नजर आएंगे l बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और शाहरुख खान की लकी चार्म दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखेंगी l जानकारी के लिए बता दें कि करीबन 300 करोड़ के बजट में बनी ‘जवान’ के दमदार ट्रेलर की जमकर तारीफ हुई है l सोशल मीडिया पर ‘जवान’ और शाहरुख के लिए फैंस का क्रेज जबरदस्त और देखने लायक है l