आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान हाे रहा है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग है l वहीं इसके बाद अगला चरण यानी दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी l शुक्रवार को जैसे ही लोकसभा चुनाव 2024 शुरू हुआ और तमिलनाडु में मतदान हुआ तो दक्षिण के कई दिग्गज सितारे वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए। पहले चरण की वोटिंग में सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेता धनुष समेत कई सितारे वोट डालते नजर आए हैं l
हाल ही में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का एक वीडियो वायरल हो गया हैं l इस वीडियो में सुपरस्टार रजनीकांत को भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच शुक्रवार तड़के चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचते देखा जा सकता है। जैसे ही वहां के स्थानीय लोगों को उनके वहां होने का पता चला वह मतदान केंद्र पर जमा हो गए और जैसे ही अभिनेता अंदर आए, फैंस ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया। इस वीडियो में रजनीकांत को वोट डालते हुए और मीडिया के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता हैं l रजनीकांत ने अपने फैंस से भी अपने नेताओं को चुनने और जिम्मेदारी से मतदान करने का और अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करने का आग्रह किया। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं l
वहीं अगर पहले चरण के मतदान की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा वीआईपी उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं l एक तरफ जहां 7 पूर्व मुख्यमंत्री की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी, तो वहीं कई मौजूदा राज्यसभा सांसद भी इस बार लोकसभा में दस्तक देने की जोर-आजमाइश कर रहे हैं l