REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT 

अभी सबके स्मार्ट फ़ोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट आया होगा l कई लोग तो अपने फोन पर इस इमरजेंसी अलर्ट को देखकर परेशान हो गए और काफी ज्यादा डर भी गए l उन्‍हें लगा कि उनके फोन में कुछ गड़बड़ हो गई है l ऊपर से अलर्ट में Excessive यानी गंभीर लिखा था तो कन्फ्यूजन और बढ़ गई। तो चलिए बताते है आपको आखिर क्यों आया सबके फ़ोन पर यह इमरजेंसी अलर्ट?

अभी थोड़ी देर पहले क्या आप सभी लोगो के स्मार्ट फ़ोन पर यह मेसेज फ्लैश हुआ है- ‘It’s a SAMPLE TESTING MESSAGE despatched via Cell Broadcasting System by Division of Telecommunication…’ आज सुबह कई लोगों के स्‍मार्टफोन्‍स पर अचानक से यह मेसेज आया होगा और सभी लोग घबराए भी होंगे l अलर्ट के साथ अलार्म जैसी आवाज भी गूंजी होगी। थोड़ी देर के लिए तो सभी लोग सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर यह सब क्या हो रहा है l इससे लोग घबरा उठे और सोशल मीडिया पर एक दूसरे से सवाल पूछने लगे। घबराइए नहीं, फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। यह मेसेज सरकार के इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग का हिस्सा है।

आपको बता दें कि 20 जुलाई 2023 को सरकार ने एक बयान में कहा था कि समय-समय पर मोबाइल यूजर्स को ऐसे अलर्ट भेजे जाएंगे। सरकार ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है जिससे कोई इमरजेंसी होने पर फौरन सभी को मोबाइल पर ऐसा फ्लैश मेसेज भेजा जा सकेगा। जानिए, इस इमजरेंसी अलर्ट की पूरी कहानी।

आइए समझाते है आपको इस इमरजेंसी अलर्ट का मतलब

जो आप सभी को स्‍क्रीन पर फ्लैश हुए मेसेज दिखे होंगे उसमे Emergency alert: Excessive लिखा होगा l नीचे टाइमस्टैंप के साथ अंग्रेजी में यह मेसेज आया होगा l ‘It’s a SAMPLE TESTING MESSAGE despatched via Cell Broadcasting System by Division of Telecommunication, Authorities of India. Please ignore this message as no movement is required out of your end. This message has been despatched to TEST Pan-India Emergency Alert System being carried out by Nationwide Disaster Administration Authority. It objectives to bolster public safety and provide properly timed alerts all through emergencies’

(जिसका मतलब यह है कि ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मेसेज है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लागू किए जा रहे पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्‍ट करने हेतु भेजा गया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्‍मार्टफोन्‍स पर भेजी जा रही यह नोटिफिकेशन दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से भेजा जा रहा है l बता दें DoT अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है। DoT ने 20 जुलाई को अपने एक बयान में कहा था कि ‘वक्‍त-वक्‍त पर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में यह टेस्ट किए जाएंगे ताकि इमरजेंसी अलर्ट ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की कुशलता आंकी जा सके।

जानिए क्या है यह सिस्टम

बता दें DoT के मुताबिक, सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए सरकार तय इलाके के भीतर सभी मोबाइल डिवाइसेज पर डिजास्‍टर मैनेजमेंट के लिए महत्वपूर्ण संदेश भेज सकती है। इसमें यह फर्क नहीं पड़ता कि व्यक्ति उस इलाके में रहता है या नहीं। अगर वह उस एरिया में है तो उसके मोबाइल पर अलर्ट आएगा। सेल ब्रॉडकास्ट का यूज आमतौर पर इमरजेंसी अलर्ट देने के लिए किया जाता है। भूकंप, सुनामी, फ्लैश फ्लड जैसी आपदाओं की स्थिति में ऐसे अलर्ट भेजे जा सकते हैं।

अब आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है l यह सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मेसेज है। जिसका कार्य आपकी सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version