दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले में CBI ने पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले वह राजघाट गए. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया- हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी. केजरीवाल ने पहली बार इस मामले में पूछताछ होने जा रही है. वहीं सीबीआई हेड क्वॉर्टर और केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. वहीं सीएम ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है. थोड़ी देर में घर से निकलूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं. विपक्षी दल केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं, तो बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर हो गई है.

पूछताछ खत्म होने तक मौजूद रहेंगे सभी AAP नेता: भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कहा कि पंजाब में शराब नीति से फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल हैं, तब तक तमाम नेता यहां पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ राघव चड्ढा भी मौजूद हैं. सीबीआई दफ्तर के नजदीक लोधी रोड पर तमाम नेता पहुंचे हुए हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. रास्ते को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अधिकारियो ने बताया की अर्धसैनिक बालो सहित 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बहार तैनात किया गया है और चैत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागु की गयी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की चार सेअधिक लोग एकत्रित नहीं है। आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बहार भी सुरक्षा कड़ी की गयी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की आप कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़को पर अवरोध लगाए गए है। ताकि यह सुनिष्चत किया जा सके की पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थन किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं कर पाए

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version