दिल्ली की जलमंत्री आतिशी मार्लेना सिंह पिछले 4 दिनों से दिल्ली की जनता की पानी की मांग कों पूरा करने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थी लेकिन देर रात को अचानक से उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा ख़राब हो गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उन्हें आपातकालीन आईसीयू में रखा गया है, उनका ब्लड शुगर लेवल 36 तक पहुंच गया था जो की बहुत ख़तरनाक स्तर माना जाता है l

आपको बता दें कि हरियाणा की BJP सरकार नें इतनी भीषण गर्मी के बावजूद भी दिल्ली वालों के हिस्से का पानी रोका हुआ है जिसको लेकर आतिशी अनशन पर बैठी थी l इस अनशन में आतिशी को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों का भी नैतिक समर्थन मिला l लेकिन वहीं लोकसभा चुनाव में साथ रहे कांग्रेस ने इस सत्याग्रह में उनका साथ नहीं दिया और दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने उनकी जम कर आलोचना की l पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठने के बाद जब सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया l वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि आतिशी डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद भी ICU में भर्ती थीं और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे l

बता दें आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने दोपहर बाद जानकारी दी कि आतिशी का आमरण अनशन अब खत्म हो गया है और दिल्ली की जनता के लिए पानी की लड़ाई अब वो दूसरे तरीके में लड़ेंगे l अब जनता का ये सवाल है की आखिर आतिशी जी अपने ही सरकार के विरुद्ध कितना लड़ेंगी और कइयों का तो यहां तक भी कहना है की तबीयत ख़राब होना तो इनके प्लान का हिस्सा था। क्योंकि केजरीवाल के लिए आने वाले दिल्ली के उपचुनाव में सहानुभूति वोट जो बटोरने है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version