लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका दिया है। ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा हैं कि बंगाल में साल 2024 में टीएमसी किसी पार्टी से चुनावी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ेगा, लेकिन टीएमसी बंगाल में अकेले बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी। साथ ही यह भी बताया कि वह कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ समझौता नहीं करेगी। अब इंडिया ब्लॉक में ममता बनर्जी के इस तेवर से घमासान होना तय है। इसी के साथ दूसरी ओर महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) ने सीट बंटवारे को लेकर पहली चाल दी है। इसी बीच पार्टी के नेता संजय राउत ने कांग्रेस को बता दिया है कि वह महाराष्ट्र की 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पंजाब और दिल्ली में भी ऐसा ही कांटा फंस रहा है, जहां कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी सीट शेयरिंग के लिए राजी नहीं है। कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने सपा के साथ किए गए व्यवहार को बदला चुकाने को तैयार बैठे हैं।
ममता ने लगाए कांग्रेस और लेफ्ट पर मिलीभगत के आरोप
बता दें कि नागपुर में जब राहुल गांधी कांग्रेस की रैली को संबोधित कर रहे थे, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना जिले के चकला में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद रैली में उन्होंने ऐलान किया कि बीजेपी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक पूरे देश में चुनाव लड़ेगा, मगर पश्चिम बंगाल में टीएमसी कांग्रेस या लेफ्ट पार्टियों से समझौता नहीं करेगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले बीजेपी का मुकाबला करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने रैली में कांग्रेस और सीपीआई (एम) पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप भी लगाया l आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन में आने के बाद भी कांग्रेस और सीपीआई (एम) के नेता बंगाल में टीएमसी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही रैली में भाषण देते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर एक समुदाय को सीएए के तहत नागरिकता मिल रही है तो दूसरे समुदाय को भी बराबर का हक मिलना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह ने कोलकाता में घोषणा की थी कि सीएए देश का कानून है और बीजेपी इसे लागू करेगी।