इजराइल और हमास के युद्ध को आज 9 महीने हो चुके है, हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को गाज़ा का बॉर्डर पार करके इस्राएल पर सरप्राइज अटैक किया जिसमे 1,200 लोगो के मरने की पुष्टि की जिसमे बच्चे, युवक, और बुर्जुग भी शामिल थे और हमास ने 250 से अधिक लोगो को बंधक बनकरअपने साथ गाज़ा ले गए. इसी बीच खबर आई हैं कि हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या हो गयी.

कहा हुई हत्या ?

आपको बता दे की इस्माइल हानिया तेहरान गए थे प्रेजिडेंट मसूद पजेषकीअं के प्रेजिडेंट इनॉगरेशन के लिए ईरान आए थे जिस बिल्डिंग मैं इस्माइल हानिया रुके हुए थे वही पर एयर स्ट्राइक हुआ और बिल्डिंग समेत इस्माइल और उनके बॉडीगार्ड भी उस हमले में मारे गए। IRGC और हमास ने हानिया की मौत की पुष्टि की पर इस इंसिडेंट पर इजराइल ने अभी तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की और ना ही इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की।

क्या ईरान पर भी हमला होने की आशंका है?

इजराइल के मिनिस्टर अमीचाय नेतन्याहू ने कहा कि ” हानिया की मौत दुनिया को थोड़ा बेहतर बना देगी और उन्होंने कहा की दुनिया से गन्दगी साफ़ करने का यही सही और अच्छा तरीका है कोई समझौता, नहीं कोई दया नहीं। ईरान और इजराइल “शैडो वॉर” मैं हमेशा से सहमिल हुए है पर इस बार हमास की जंग ईरान को भी एक लड़ाई का मैदान बना दिया। इजराइल और ईरान के संबंध अच्छे नहीं रहे है,जबसे इजराइल और हमास का युद्ध आरम्भ हुआ है और साथ उनको और भी दूसरे देशो से सहायता मिल रही थी।

अब ईरान का क्या होगा?

ईरान मैं इस्माइल हनिया की मौत से हुआ है फ़ैल. क्यूंकि वो उनकी सुरक्षा करने में असमर्थ हो गए इस पर कनानी ने कहा की ” इस्माइल की मौत व्यर्थ नहीं जाएगी अब ईरान और पलेस्टाइन के रिश्ते और मजबूत हो गए है जो कोई नहीं तोड़ पायेगा।” इस हादसे के बाद ईरान ने सिक्योरिटी कॉउन्सिल की बैठक बुलाई, ईरान इस बात पर चुप नहीं बैठेगा और इसका पलट वार ज़रूर करेगा।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version