इजरायल-फिलिस्तीन मामले में उन्माद की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश में इजरायल-हमास युद्ध पर भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ बोलने वालों की अब खैर नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वालों और बयान देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

योगी आदित्यनाथ आए एक्शन में

आपको बता दें इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है l बीते दिनों अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास के समर्थन में कुछ लोगों ने मार्च निकाला था जिसको लेकर अब योगी सरकार ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। इस निर्देश तहत योगी सरकार ने आदेश दिया है कि इजरायल-हमास युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड के विपरीत किसी भी बयान या गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस कप्तानों से संवाद किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में वैश्विक स्तर पर चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का भी जिक्र किया। पुलिस अधिकारियों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करें। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी और ऐसा करने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आगामी त्यौहार को लेकर अलर्ट जारी

आपको बता दें मख्यमंत्री योगी ने जल्द शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दीपावली, छठ आदि पर्व त्योहारों को हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का बयान जारी होता है या यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version