आपने अक्सर देखा या फिर सुना होगा कि आजकल के खान-पान से लोगो का इम्युनिटी सिस्टम गड़बड़ाया रहता है l इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने की वजह से उनका भोजन ठीक से पच नहीं पाता जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते है l इस अवस्था में हमे अपने स्वास्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए l और इसके साथ ही आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जिससे आप शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं l

बता दें कि वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है शरीर का स्वस्थ होना l शरीर तब स्वस्थ रहता है, जब हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है l क्योंकि इम्यून सिस्टम शरीर को इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है l इसलिए कहा जाता है स्वस्थ शरीर निरोगी काया l इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए हेल्दी डाइट अनिवार्य है l तो आइए जानते हैं किस चीज से आप शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं l

डॉ. आयुर्वेद इम्यूनो वेदा को विशेष रूप से प्रतिरक्षा प्रणाली पर आधुनिक जीवनशैली के तनाव से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सुरक्षित और प्राकृतिक, आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा संचालित हैं l इसमें आयुर्वेदिक जड़ी बुटिया, विटामिन डी3, विटामिन सी, जिंक और सेलेनियम आदि भरपूर मात्रा में शामिल है l यह बेहतरीन प्राकृतिक सामग्रियों से बना और आयुर्वेद द्वारा संचालित है l इम्यूनो वेदा फूड सप्लीमेंट आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के सामान्य कार्य का समर्थन करते हैं। आवश्यक प्रतिरक्षा सहायक विटामिन, खनिज और प्राकृतिक सक्रिय पदार्थ प्रदान करें, डॉ. आयुर्वेद आपके लिए उत्तम प्राकृतिक प्रतिरक्षा सहायता लाता है।

सामग्री एवं पोषण संबंधी जानकारी

शुद्ध एलोवेरा (एलो बारबाडेन्सिस)
शुद्ध गिलोय (टिनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया)
अश्वगंधा (विथानिया सोम्नीफेरा) अर्क
शुद्ध तुलसी (पवित्र थाइम)
हल्दी
पॉइंटेड लौकी (ट्राइकोसैंथेस डियोइका)
काली मिर्च (पाइपर नाइग्रम)
विटामिन सी
जिंक पिकोलिनेट
विटामिन डी3 400IU (शाकाहारी)
सेलेनियम

मात्रा बनाने की विधि

प्रतिदिन 2x कैप्सूल या किसी स्वास्थ्य देखभालकर्ता के निर्देशानुसार ही लें l

बता दें कि बताई गई अनुशंसित दैनिक खुराक से अधिक न लें। यदि आप गर्भवती हैं, तो कृपया इस उत्पाद को लेने से पहले अपने स्वास्थ्य देखभालकर्ता से परामर्श लें। विविध आहार के विकल्प के रूप में खाद्य अनुपूरकों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

आप इस प्रोडक्ट को नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version