बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी कोई न कोई फिल्म जरूर रिलीज़ करते हैं लेकिन इस बार ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में सल्लू भाई की कोई फिल्म नहीं आई जिसको लेकर उनके फैंस उनसे थोड़ा नाराज हैं l इसी बीच भाई जान ने एक अनाउंसमेंट कर फैंस को बताया कि अगले साल 2025 में वह अपने सभी फैंस के लिए बड़ी सौगात लेकर आए हैं l जी हां, भाई जान ने अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है l वह 2025 की ईद के लिए साजिद नाडियाडवाला के साथ कोलाबोरेट कर रहे हैं l

फैंस को बड़ा सरप्राइज

बता दें कि सलमान खान ने आज ईद 2024 के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है l हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के टाइटल की घोषणा कर दी है l जानकारी के लिए बता दें साल 2025 में आने वाली ईद पर भाई जान अपनी फिल्म “सिकंदर” लेकर आएंगे l ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और ए आर मुरुगदास इस फिल्म का निर्देशन करेंगे l सलमान खान ने टाइटल अनाउंसमेंट के साथ कैप्शन में लिखा- “इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो l सभी को ईद की शुभकामनाएं l”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version