बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे l फिल्म की रिलीज डेट में कई बार फेर बदल भी किए जा चुके हैं l लेकिन अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने नया पोस्टर शेयर करके फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट बता दी है l कंगना ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है l अब सभी फैंस रिलीज डेट जानने के बाद बहुत खुश हो गए हैं l

बता दें एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पहले 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन मई में मेकर्स ने स्टेटमेंट शेयर करके बता दिया था कि इसे पोस्टपोन किया जा रहा है l वहीं अब पोस्टपोन करने के बाद फिल्म की नई तारीख नए पोस्टर के साथ शेयर कर दी गई है l इतनी जद्दोजहद के बाद अब फाइनली कंगना रनौत की इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी l इस बात की जानकारी खुद कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए दी जिसमें लिखा- ‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत l कंगना रनौत की इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी l’ नया पोस्टर देखने के बाद फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं हैं l

जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत ने 2021 में इमरजेंसी की घोषणा की और बाद में साफ किया कि भले ही इमरजेंसी एक राजनीतिक ड्रामा है, लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है l कंगना ना सिर्फ फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी बल्कि उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है l इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version