ईरान ने जब से पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की हैं, तब से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है l इसी दौरान पाकिस्तान मीडिया ने अब दावा किया है कि पाकिस्तान ने ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है l कब और कहां पर हमला हुआ इसे लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है l फ़िल्हाल तो ईरान या पाकिस्तान की ओर से भी इस हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है l पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, यह हमले ईरान में बीएलए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं l पाकिस्तान यह दावा करता है कि ईरान के अंदर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLF) जैसे बलूच अलगाववादी उग्रवादी समूह सक्रिय हैं, जो पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं l

पाकिस्तान ने लगाया यह आरोप

बता दें कि पाकिस्तान ने यह दावा किया हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ बलूचिस्तान लिबरेशन फ़्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ईरान में रहकर खिलाफ साजिश रचते हैं और हमले करते हैं l ऐसे संगठनों को आश्रय देकर ईरान उनकी मदद करता है l वहीं ईरान ऐसे दावों का हमेशा खंडन करता आया है l

बलूच करते हैं पाकिस्तान का विरोध

आपको बता दें कि उत्तर में बलूचिस्तान की सीमा अफगानिस्तान तथा पश्चिम में ईरान से सटी हुई है l खनिज संसंधानों से बलूचिस्तान हमेशा से ही संपन्न प्रांत रहा है l पाकिस्तान से बलूच हमेशा अपनी आजादी की मांग करते रहे हैं और इलाके से महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों को निकालने का विरोध करते हैं l पहले यहां पाकिस्तान खनिज संसाधनों का दोहन करता था और बाद में उसने चीन को इसकी अनुमति दे दी, तब से बलूच नागरिकों का विरोध और बढ़ गया है इसी विरोध के चलते BLA और BLF जैसे संगठन पाकिस्तानी सैन्य बलों तथा चीनी सैनिकों को निशाना बनाते रहे हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version