देश में एक बार फिर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर तमाम बयानबाजी गरमा गई हैं l ईवीएम की जगह एक बार फिर से बैलेट पेपर की माग उठने लगी है l इस बार यह बहस और मांग नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल हो चुकी है l इस बहस की शुरुआत दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के एक एक्स पोस्ट से हुई हैं l मस्क ने इस पोस्ट में हैक होने और इसे हमेशा के लिए खत्म करने की बात कही है l इतना ही नहीं फिर इसके बाद कांग्रेस के राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव और कई अन्य दलों के नेता भी ईवीएम के मुद्दे पर आक्रमक हो गए हैं l

क्या था एलन मस्क का एक्स पोस्ट?

बता दें कि रॉबर्ट एफ कैनेडी के एक्स पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए l मनुष्य या एआई इसे हैक कर सकते हैं l इसे हैक करने का जोखिम बहुत अधिक है l

कहां से शुरू हुई पूरी बहस?

आपको बता दें कि एलन मस्क के एक पोस्ट ईवीएम पर यह बहस शुरू हुई l हालांकि उनका यह पोस्ट भारत को लेकर नहीं था l मस्क ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए जो पोस्ट किया था वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे और अमेरिकी चुनावों में इंडिपेंडेंट उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी की सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में था l उस पोस्ट में रॉबर्ट एफ कैनेडी ने अमेरिकी के प्यूर्टो रिको में हुए प्राथमिक चुनाव में ईवीएम की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि सौभाग्य से वहां पेपर ट्रेल था l जिससे समस्या की पहचान हो सकी l

बता दें कांग्रेस के राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव और कई अन्य दलों के नेता भी ईवीएम के मुद्दे पर सवाल खड़े कर रहे हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version